देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरिपुर कलां स्थित गुजराती पाटीदार समाज की कुल देवी उमिया माता मंदिर ट्रस्ट धर्मशाला का उद्घाटन किया। धर्मशाला के उद्घाटन कार्यक्रम को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो काफ़्रेंस के माध्यम से सम्बोधित किया। प्रधान मंत्री ने करीब 150 की संख्या में आये मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचे पटेल समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को धर्मार्थ के इस पुण्य काम के लिए शुभकामनाएं दी गई है। उन्होंने कहा कि भारत में प्राचीन काल से ही तीर्थों की यात्रा और धार्मिक पयर्टन की संस्कृति रही है। सदियों से ऐसे यात्रियों के लिए धर्मशालाएं और सराय बनाने के बारे में हमारे परम्परा रहा है। उन्होंने भारत के इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए सभी को बधाई दी दी। प्रधान मंत्री श्री मोदी ने कहा कि हरिद्वार एक विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है, यहां पर दुनिया के कोने-कोने से आने वाले यात्रियों को धर्मशाला का लाभ मिलेगा। वे # यूटारखण्ड सरकार और भारत सरकार दोनों के ओर से पाटीदार समाज की इस कोशिश की सरहना की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पूरे उत्तराखंड राज्य के ओर से गुजरात प्रदेश से आए नागरिकों का अभूतपूर्व किया। उन्होंने उमिया माँ मदिर ट्रस्ट द्वारा इस धार्मिक कार्य के लिए उत्तराखंड की चयन करने के लिए प्रसन्नता जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पाटीदार समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधान मंत्री के विचारों को सुनना एक और अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि देशभर में हीरा व्यवसाय के लिए प्रसिद्ध उजाज़े के नागरिकों की पहचान देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है। दुनियाभर में गुजराती समाज के लोग अपनी व्यावसायिक सूझ-बूज के लिए अलग स्थान रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकहित के लिए पाटीदार समाज द्वारा किए गए परमार्थ की इस कार्य का लोकार्पण किया करते हुए काफी खुशहाल हो रहा है। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री जी के आह्वान का प्रभाव अब हर जगह दिखाई दे रहा है। स्वच्छता अभियान अब घर से निकल कर गलियों, मोहल्लों, सड़कें और गांवों आदि में नजर आएगा लगा है। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से दाताओं को भी सम्मानित किया गया था कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, भारत सरकार अनुप्रिया पटेल, ट्रस्टी बाबू भाई पटेल, दिलीप पटेल, मंदिर ट्रस्ट के सदस्य संचालक और गुजरात से आये अनुयायी आदि उपस्थित थे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री के कन्धु स्थित जगदगुरु आश्रम पहुंचे यहां पर उन्होंने ब्रम्हलीन महामंडलेश्वर प्रकाशनंद जी की जन्मदिन की अवसर पर आयोजित यज्ञ कार्यक्रम में शंकराष्टय़ा राजराजेश्वराणंद के साथ आहुति अर्पित की।
Check Also
केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …