Breaking News
74181790 3025436040875925 5178408911202324865 o

डीजीपी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना काल में पुलिस के मानवीय एवं सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की

74181790 3025436040875925 5178408911202324865 o

देहरादून। अनिल के0 रतूड़ी, डीजीपी द्वारा समस्त जनपद प्रभारियों, सेनानायकों एवं परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना काल में पुलिस के मानवीय एवं सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की गयी। तथा चारधाम, कांवड यात्रा व अनलॉक के विषय में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Shri Ashok Kumar IPS,DG Law & Order सर द्वारा अनलॉक-2 के नियम एवं निर्देशों को सभी जनपद प्रभारियों को समझाते हुए इनका पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे आमजनमानस को अनावश्य कोई समस्या न हो।

वीडियो कान्फ्रेसिंग में जनपद प्रभारियों, सेनानायकों एवं परिक्षेत्र प्रभारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किये गये-
1. जनपद प्रभारी यह सुनिश्चित करें की अपने-अपने जनपद में थाना स्तर पर मीटिंग कर अनलॉक 2 की नयी गाईडलाईन के सम्बन्ध में सभी पुलिस बल को ब्रीफ करें। जिससे अनलॉक 2 के गाईडलाईन का सही से अनुपालन किया जा सके।
2. कोरोना काल को देखते हुए, काँवड मेला स्तगित होने के कारण हरिद्वार, देहरादून एवं पौड़ी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि कोई भी काँवडिया किसी भी स्थिति में हरिद्वार न आये।
3. चारधाम यात्रा उत्तराखण्ड की जनता के लिए खोल दिये गये हैं। जिन जनपदों में चारधाम स्थित हैं उनके प्रभारी यात्रा सम्बन्धी जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करायें।
4. कानपुर और तमिलनाडु जैसी घटनाओं के सम्बन्ध में सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये। जिससे ऐसी घटना उत्तराखण्ड मे न होने पाये।


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply