Breaking News

घाटों पर प्रतिबंध के बावजूद दो जगहो पर पर्यटक नहाते समय बहे, सर्च अभियान जारी

ऋषिकेश (दीपक राणा)  । मुनिकीरेती क्षेत्र में गंगा में नहाते समय दो ‌‌जगहो पर दो दो लोगों की डूबने की सूचना सामने आई है। प्राप्त सूचना के अनुसार मुनी की रेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि अलगअलग गंगा में नहाते समय दो दो युवक डुब गये। जो किजोकि वीकेंड पर ऋषिकेश दोस्तों के साथ घूमने आए थे वही एचडीआर की टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस द्वारा मिली सूचना के अनुसार सच्चा धाम के नीचे गंगा नदी में एक व्यक्ति नहाते समय डुब गया। पुलिस ने डूबने वाले व्यक्ति के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होने बताया कि हम परिवार सहित यहां घुमने आए थे।नहाते समय अचानक राहुल राज का पैर फिसल गया जिस कारण की तेज गंगा की धार में बह गया। डूबने वाले व्यक्ति का नाम राहुल राज पुत्र परमानंद गुप्ता निवासी पटना बिहार जिसकी उम्र 27 वर्ष बताई जा रही है। वहीं दूसरी घटना शिवपुरी के आइटीबीपी कैंप के पास चौकी शिवपुरी की बताई जा रही है पुलिस ने कैंप में जाकर जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि दिल्ली से चार दोस्तों के संग आशीष कुमार रोहतास दिल्ली जिसकी उम्र 29 वर्ष बताई जा रही है ‌और दूसरा युवक पवन कुमार जिसकी उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है जो कि हरियाणा से कैंपिंग के लिए शिवपुरी आये थे । जो कि दोनों युवक नहाते समय गंगा की तेज धारा में बह गए । फ्लड कंपनी शिवपुरी द्वारा डूबे हुए व्यक्तियों की सर्चिंग की जा रही है।

Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …