Breaking News
c

गांव को शीघ्र सड़क से जोडऩे की मांग की

c

नई टिहरी (संवाददाता)। नैलबागी के ग्रामीणों ने गांव को सड़क मार्ग से न जोडऩे जाने पर शासन-प्रशासन के प्रति रोष जताया है। ग्रामीणों ने बैठक कर सरकार से गांव को शीघ्र सड़क से जोडऩे की मांग की। चंबा ब्लॉक के अंतर्गत नैलबागी गांव के ग्रामीणों ने सड़क की समस्या को लेकर गांव में बैठक की। गांव को सड़क मार्ग से न जोडऩे पर शासन-प्रशासन के प्रति रोष जताया। कहा ग्रामीण लंबे समय से गांव को सड़क मार्ग से जोडऩे की मांग करते आ रहे। बावजूद शासन-प्रशासन ग्रामीणों की मांग पर ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीण जितेंद्र सिंह ने कहा उनके गांव की आबादी करीब तीन सौ है। लेकिन सड़क न होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा गांव को सड़क से जोडऩे के लिए वर्ष 2011 में सर्वे कार्य किया गया था, लेकिन उसके बाद सड़क निर्माण से संबधिंत कोई कार्यवाही आगे नहीं हो पाई। कहा सड़क न होने के कारण उन्हें करीब पांच किमी पैदल दूरी नापनी पड़ती है। सबसे अधिक दिक्कत तब होती है जब कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है और उसे सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। इसके अलावा ग्रामीणों को आए दिन सड़क से अपने घरों तक पैदल सामान पहुंचता पड़ता है। रविवार को ग्रामीणों ने बैठक में गांव को सड़क से जोडऩे का मांग पत्र लिखकर डीएम और ईई लोनिवि चंबा को पत्र के माध्यम से अवगत करने को कहा। बैठक में विशन सिंह, संजय सिंह, गंगोत्री देवी, सूरमा देवी, दिलवीर सिंह, मंजू देवी, सूरमा देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।


Check Also

उत्तराखंड में अवैध मदरसे होंगे ब्लैकलिस्ट : मदरसा बोर्ड

देहरादून (संवाददाता) । उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ अब मदरसा बोर्ड ने सख्त रुख …

Leave a Reply