दिल्ली (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। केजरीवाल ने लिखा, ‘मैं कोविड पॉजिटिव हो गया हूं। हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद को आइसोलेट कर लें और जांच करवा लें।’ दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के ४०९९ नए मरीज मिले थे, वहीं संक्रमण दर अब ६.४६ फीसदी पहुंच गई है।
दिल्ली में कोरोना के अभी १०,९८६ सक्रिय मामले हैं। पिछले २४ घंटे में दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो केवल ६३४७७ टेस्ट किए गए हैं, जिसमें ५७,८१३ क्रञ्ज-क्कष्टक्र टेस्ट और ५६६४ एंटीजन टेस्ट शामिल हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ के अंतर्गत लगातार २ दिन संक्रमण दर ५ फीसदी से अधिक रहने पर ‘रेड अलर्ट’ की स्थिति बन जाएगी, जिसके तहत कर्फ्यू लागू होने साथ ही अधिकतर आर्थिक गतिविधियां भी रोक दी जाएंगी।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या १० हजार के आंकड़े को पार करते हुए १०,९८६ हो गई है। वहीं दिल्ली में अबतक कोरोना के कुल १४५८२२० मामले सामने आ चुके हैं, इसमें करीब १४२२१२४ लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि अबतक कुल २५,१०० लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर १.७२ प्रतिशत है। दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या भी २००८ हो गई है। दिल्ली में अभी कुल ६२८८ मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
दिल्ली में वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक राष्ट्रीय राजधानी में कुल २ करोड़ ६४ लाख ७२ हजार २३७ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें पहली डोज लेने वालों की संख्या १ करोड़ ५२ लाख ६६ हजार ५२५ है। वहीं पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुके लोगों की संख्या १ करोड़ १२ लाख ०५ हजार ७१२ है।