नई दिल्ली.अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक’ ने सुनंदा पुष्कर हत्याकांड को लेकर नया खुलासा किया है। चैनल का दावा है कि सुनंदा पुष्कर की मौत के बाद उनके पति और कांग्रेस नेता शशि थरूर होटल के कमरे में वापस आए थे। थरूर के कमरे में पहुंचने के बाद सबूतों से छेड़छाड़ की गई थी। यहां तक कि उन्होंने सुनंदा की बॉडी को भी हटाया था। चैनल का दावा है कि उसके पास 19 ऑडियो रिकॉर्डिंग हैं, जो कभी पब्लिक नहीं की गईं। इनमें ‘साहब आ रहे हैं’ जैसी बातें साफ सुनी जा सकती हैं। वहीं, थरूर ने कहा कि चैनल फैक्ट्स को तोड़ मरोड़कर दिखा रहा है। उसका दावा पूरी तरह झूठा है। उन्होंने कहा, “मुझे नाराजगी है कि किसी के दुख का फायदा उठाकर कोई व्यक्तिगत फायदा और टीआरपी कमाना चाहता है।”
Check Also
कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया
ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …