रुडकी (संवाददाता)। साइबर ठग ने महिला के खाते से हजारों रुपये साफ कर दिए। पीडि़त ने कोतवाली में शिकायत की है। पुलिस अज्ञात नम्बर की लोकेशन और निकासी रकम के बारे में जानकारी जुटा रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की आईआरआई कॉलोनी निवासी माला के फोन नम्बर पर सोमवार सुबह अज्ञात नम्बर से फोन आया। अज्ञात ने बताया कि वह बैंक कर्मचारी बोल रहा है। पीडि़त ने बताया कि अज्ञात ने बताया था कि आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक होने जा रहा है। एटीएम कार्ड को तुरंत अपडेट कराने के लिए खाते से जुड़ी जानकारी देनी होगी। झांसे में लेकर अज्ञात ने एटीएम कार्ड का नम्बर हासिल कर लिया। कुछ सेकंड बाद फोन पर ओटीपी नम्बर आया तो अज्ञात ने ओटीपी नम्बर हासिल कर खाते से छह निकासी के माध्यम से 31 हजार रुपये निकाल लिए। खाते से रकम निकालने के बाद अज्ञात ने फोन बंद कर दिया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि अज्ञात नम्बर और निकासी रकम के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
Check Also
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी शौक संवेदना प्रकट की
-नेशनल वार्ता ब्यूरो देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने 05 दिवसीय केदारनाथ उप चुनाव …