Breaking News

अयोध्या: विवाहित बेटे ने पत्नी से विवाद के बाद फावड़े से माता-पिता को काट डाला

अयोध्या जिले के इनायत नगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सागरपट्टी पंधिला में बेटे ने अपने माता-पिता को फावड़े से काट डाला। बुधवार देर रात की घटना बताई जाती है। युवक के करवाचौथ पर देर से घर पहुंचने पर बेटे और बहू में बहस हुई। जिस पर उसके माता-पिता ने लड़ाई-झगड़ा करने से मना किया था।

ग्राम सागर पट्टी पांडिला का निवासी बालेंद्र तिवारी बुधवार की रात देर से अपने घर पहुंचा। जब बालेन्द्र घर पहुंचा तो पत्नी ने करवाचौथ का व्रत रखा था, तो वह आग बबूला हो गया और पत्नी को पीटने लगा।

ग्राम सागर पट्टी पांडिला का निवासी बालेंद्र तिवारी बुधवार की रात देर से अपने घर पहुंचा। जब बालेन्द्र घर पहुंचा तो पत्नी ने करवाचौथ का व्रत रखा था, तो वह आग बबूला हो गया और पत्नी को पीटने लगा।

 

Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …