Breaking News
police

एक किलो चरस के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार

police

       अर्जुन सिंह भण्डारी
(क्राइम ब्योरो चीफ -उत्तराखण्ड)

देहरादून । आईएमए की पासिंग आउट परेड के मद्देनज़र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा सुरक्षा के इंतजामात कड़े रखने के निर्देश जारी करते ही शाम को सहसपुर क्षेत्र के दर्रारीट चैक पोस्ट पर 2 युवकों को 1 किलो चरस के साथ पकडे गए। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर  आज न्यायालय के समक्ष पेश किया। शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा सभी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को पासिंग आउट परेड के मद्देनज़र कड़े इंतजामात रखने के निर्देश दिए गए  थे जिसके चलते शहर भर की पुलिस हरकत में आ गयी थी और उनके द्वारा अलग- अलग चेक पोस्ट पर  गाड़ियों की जाँच के अभियान चलाये जा रहे थे। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्ररीट चेक पोस्ट पर चौकी प्रभारी रणजीत खनेड़ा अपने 2 कांस्टेबलों के साथ मौके पर सहसपुर की तरफ से आने जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान साढ़े चार बजे के करीब सहारनपुर से वाहन संख्या HR54-9725 सहारनपुर की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिससे पुलिसवालों ने हाथ देकर रुकने को कहा। पर उसने चेकिंग के  चलते गाड़ी बैक करके भगाने की कोशिश की पर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। गाड़ी में मौजूद 2 युवकों को जब गाड़ी के कागज़ दिखाने को कहा गया तो उन पर गाड़ी के कागज़ नहीं मिले । इसके चलते पुलिस को शक हुआ तब उन्होंने उनकी गाड़ी की तलाशी ली जिसमे से उन्हें 1 किलो 370  ग्राम चरस मिली। पकडे गए युवकों , दीवान चंद पुत्र चमन लाल थाना चिलकाना सहारनपुर और राजपाल पुत्र जीराम ,शेखपुरा सहारनपुर ने  बताया की वह यह चरस सहारनपुर से सहसपुर लाते है और यहाँ के स्कूली बच्चों और मजदूरो को मुँह मांगी कीमत पर बेचते है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को एनडीपीएस  एक्ट के तहर गिरफ्तार कर लिया है।


Check Also

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी शौक संवेदना प्रकट की

-नेशनल वार्ता ब्यूरो देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने 05 दिवसीय केदारनाथ उप चुनाव …

Leave a Reply