Breaking News

पार्षद अनूप नौडियाल  द्वारा वार्ड के स्वच्छता कर्मियों को मल्टीविटामिन टॉनिक ,जूस, दवाइयां , थर्मामीटर और राशन वितरित किया

देहरादून । आज वार्ड नंबर 53 माता मंदिर में पार्षद अनूप नौडियाल  द्वारा वार्ड के स्वच्छता कर्मियों को मल्टीविटामिन टॉनिक ,जूस, दवाइयां , थर्मामीटर और राशन वितरित किया , पार्षद ने बताया यह वह लोग हैं ,जो इस पूरे कोरोना काल में सुबह शाम स्वच्छता में सैनिटाइजर में फोगिंग में लगकर हम सब लोगों को स्वस्थ रखने के लिए काम कर रहे हैं

इस कार्य में विशेष धन्यवाद देना चाहूंगा अपने शक्ति केंद्र संयोजक  कुलदीप डंगवाल जी का वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मंडल के अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्री फैजल चांद जी का वार्ड मीडिया प्रभारी शिशुपाल रावत का बूथ अध्यक्ष अभिषेक पाल का बूथ अध्यक्ष जितेंद्र कठैत  का सुमन नगर के सचिव धमादा  का और उन सब लोगों का जिनके द्वारा मुझे कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाता है और योगदान किया जाता है। पूरे वार्डमैं प्रतिदिन सफाई व्यवस्था के साथ सैनिटाइजर और फोगिंग की जा रही है ,बीएलओ और आशा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इम्युनिटी वाली दवाई भी बांटी जा रही है।जो परिवार इस कोरोना काल में आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं उन परिवारों को भी राशन की व्यवस्था की जाएगी।


Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply