नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 21 हजार से अधिक कोराना के नए केस दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में मंगलवार को 24 घंटों में 21,259 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, पॉजिटिविटी रेट 25.65 % है। 5 मई के बाद यह सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। यही नहीं, पिछले 24 घंटों में 23 मरीजों की मौत हुई जो १६ जून के बाद सबसे ज़्यादा है। देश की आर्थिक राजधानी में पिछले 24 घंटे के भीतर 11647 कोविड केस सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं। साथ ही टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 11 फीसदी हो गया है, इससे पहले यह 23 फीसदी था।
Check Also
भारतीय क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर की धर्मपत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनकी सुपुत्री सारा तेंदुलकर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश पधारीं साथ ही गंगा आरती में किया सहभाग
ऋषिकेश, दीपक राणा। भारतीय क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर की धर्मपत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनकी …