Breaking News

विकराल होती कोरोना महामारी का कारण बन रही लोगों की लापरवाही

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद एक बार गति पकड़ती नजर आ रही है। तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में एक बार फिर दैनिक कोविड मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 42,123 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 489 लोगों की मौत हो गई। वहीं इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को 30,093 मामले दर्ज किए गए थे और 374 लोगों की जान गई।
मिजोरम: 24 घंटे में मिले 725 नए मामले
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 725 नए मरीज मिले हैं और एक मरीज की संक्रमण से मौत हो गई। इसके साथ ही मिजोरम में संक्रमण के कुल मामले 29,020 है। वहीं अब तक कोरोना संक्रमण से 126 लोगों की जान चली गई है। इसके साथ ही 22,061 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं, जबकि 6,833 लोगों का इलाज चल रहा है। मिजोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने यह जानकारी दी।


Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …

Leave a Reply