देहरादून। हिमालय सांस्कृतिक केंद्र घड़ी कैंट मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत राज्य स्तरीय अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ प्रदेश की माननीय मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी ने में अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ दीप प्रचलित कर किया इस अवसर पर माननीय संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह राजपुर विधायक खजान दास गंगोत्री विधायक मधु भट्ट उपाध्यक्ष संस्कृति साथी एवं कला परिषद सचिन संस्कृत विभाग हरिश्चंद्र सेमल की निदेशक संस्कृति सुश्री बीना भटट मंडी परिषद की अध्यक्ष अनिल डब्बू पूर्व विधायक राजेश शुक्ला जी आदि महानुभाव उपस्थित थे माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस राज्य स्तरीय अमृत कलश यात्रा आज तक देश के अंदर जितने भी अभियान चल हैं हमने आदमी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए प्रत्येक अभियान में संपूर्ण रूप से अपना सहयोग दिया है। उसी प्रकार हमने मेरी माटी मेरा देश मा ज्ञान में भी अपनी संपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित किया यहां पर मैं एक बात कहना चाहता हूं जहां हमारे सेवा के लोग हैं आईटीबीपी के लोग एसपी के लोग हैं वही अभी हमारे सांसद महोदय मुझसे कह रही थी कि मात्र शक्ति की जो संख्या है यहां पर सबको अगर छोड़ दिया जाए तो इस कार्यक्रम में 80% मातृशक्ति की संख्या है मैं उन सबको विशेष रूप से नमन करना चाहता हूं आज अमृतसर यात्रा में देव भूमि के क्षेत्र से और 95 विकास करो 101 नगर निकायों से तथा 192 तथा नेहरू युवा केदो से 166 स्वयंसेवक और हमारे आईटीबीपी के और सब के लोग यहां का प्रतिनिधित्व करेंगे यह कलश यात्रा अमर शहीदों के त्याग एवं बलिदान को हमारे मस्तिष्क में स्थाई रखने के उद्देश्य से संपूर्ण देश भर के अंदर मेरी माटी मेरा देश महा अभियान के अंतर्गत चलाई जा रही है कि जहां हम अपने आने वाली पीढ़ी है। जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान किया है। इस यात्रा के तहत अमर शहीदों की तपोभूमि की मिट्टी को अमृत कलश यात्रा में दिल्ली में जो अमृत कलश है। उसमें दिल्ली में राष्ट्रीय शहीद स्मारक तक पहुंचा जा रहा है अमृत कलश यात्रा के तहत पूरे देश भर से हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर 7500 कॉल्सन में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा अमृत माटी का बनाई जाएगी मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अमृत वाटिका उनके द्वारा दिए गए एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूरी तरह से पूर्ण करने में निश्चित रूप से सहायक होगी भाइयों बहनों मैं आपके इस अवसर पर यह भी कहना चाहता हूं कि एक राष्ट्र तभी महान बनता है जब उसके नागरिकों के मन में अपने देश के प्रति अपनी संस्कृति के और अपनी परंपरा और जो उनकी समर्थ है उसे समर्थ पर सभी को पूरा विश्वास होता है और गर्व का भी भाव होता है आज हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार हर देशवासी के मन में हर भारतीय के मन में यह विश्वास एवं गर्व का भाव उत्पन्न करने का काम उसको प्रेरित करने का काम आज पूरे 140 करोड़ भारतीयों के मन में लगातार एक गौरव की अनुभूति पैदा करने का काम हो रहा है बलिदानों की भूमि है और यह बात हमारे सैनिकों ने हमारे वीर बलिदानियों ने आज तक जितने भी युद्ध हुए देश की आजादी के बाप के हैं उससे पहले क्यों हमेशा उन्होंने अपनी वीरता को सिद्ध किया है और हमने हमेशा माना है देशभक्ति सर्वासाओं भक्ति तू श्रेष्ठ यानी की देशभक्ति सभी प्रकार की भक्ति में अगर कोई भक्ति सर्वश्रेष्ठ है तो देश भक्ति है मैं जब भी हमारे शहीदों से जुड़े हुए कार्यक्रम होते हैं या इस प्रकार के कार्यक्रम होते हैं जब भी मैं ऐसे कार्यक्रमों में सम्मिलित होता हूं तो कहीं ना कहीं जब मैं देखता हूं कि हमारे वीर सैनिक हमारे साथ होते हैं उनके परिजन हमारे साथ होते हैं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन साथ होते हैं और मातृशक्ति साथ होती है नौजवान साथ होते हैं बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद होता है तो सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है और सैनिकों के साहस और मनोबल को यही सब कारण है कि बढ़ा रहे हैं आज पहला का एक समय था हम सबको समय याद करना चाहिए जब हमारे वीर सैनिक जो सीमाओं पर 24 घंटे कहीं माइनस डिग्री तापमान पर कहीं धूप आदि पानी सहते हुए सीमाओं की रक्षा करते थे हम सब की रक्षा करने में तैनात रहते थे उनको अगर कहीं दुश्मन की गोली आती थी किसी आतंकवादी की गोली आती थी तो उनका आदेश देना पड़ता था की गोली चलानी है कि नहीं चलानी है लेकिन भाइयों बहनों अब समय बदल गया है हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में अब सी को किसी गली का जवाब देने के लिए कोई आदेश नहीं लेना पड़ता है बल्कि गोली का जवाब गोलों से देने का काम भारत की सेवा करती है हमारे पैरामिलिट्री फोर्सेस के लोग करते हैं आर्मी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार में लंबे समय से जो हमारी वन रैंक वन पेंशन की मांग की उस्मान को पूरा किया हमारे राज्य सरकार भी हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के दिशा निर्देशन में एवं उनके मार्गदर्शन में सैनिकों एवं उनके परिवारों को जो मिलने वाली सुविधाएं उनको वृद्धि करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हमने सैनिकों के आशिकों को मिलने वाली जो अनुदान की राशि है उसको बढ़ाने के लिए सैनी का शहीदों के अस्तित्व को राज्य सरकार के अधीन आने वाली नौकरियों में बालिका के आधार पर नियुक्ति का निर्णय भी इसी आशय से लिया है इसके साथ ही मैं आज के इस अवसर पर आप सबको बताना चाहता हूं कि हमने उत्तराखंड के जो वीरता से सम्मानित सैनिकों को जो दे एक मुक्त अनुदान राशि है वह भी उसमें भी हमने वृद्धि की है पहले जो हमारे परमवीर चक्र विजेता थे उनका 30 लख रुपए की धनराशि मिलती थी हमने उसको 50 लख रुपए किया है महावीर चक्र 20 लाख मिलते थे अभी हमने 35 लख रुपए किया है कीर्ति चक्र में भी जो 20 लख रुपए की धनराशि दे होती थी उसकी 35 लख रुपए किया है वीर चक्र और शौर्य चक्र 15 लाख से 25 लाख किया है सी कैलेंडर को 7 लाख से 15 लाख किया है हमने उत्तराखंड से द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों की विरामगाना एवं पैटर्न की पेंशन प्रतिमा ₹8000 से बढ़कर ₹10000 करने का भी निर्णय लिया है स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनकी वीरांगनाओं की प्रतिमा पेंशन 21000 से बढ़कर 25000 की गई है हमने आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दिए गए उनके मार्गदर्शन के अनुरूप राज्य में जो पांचवें धाम की रखते हुए एक भव्य और राष्ट्रभक्त से एयरपोर्ट सैया धाम का निर्माण यही देहरादून के बुनियाल गांव में प्रारंभ कर दिया गया है तेजी से सैया धाम का काम चल रहा है और प्रदेश के 1700 से भी ज्यादा शहीदों के आंगन की माटी लाकर उसके काम के निर्माण को हमने प्रारंभ किया है यह स्मारक उन सभी वीरों को एक श्रद्धांजलि है जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए हम सब की रक्षा के लिए तिरंगे की शान को बरकरार रखा है यह सैया धाम और प्रेरणा पुंज होगा जो आने वाली पीढियां को राष्ट्र सेवा के लिए संकल्पित रहने की प्रेरणा देगा और हमारे नई पीढ़ी को हमारे नौजवानों को हमारी आने वाली पीढ़ी को कहीं ना कहीं उन सब का इसमें उनके मन में हमेशा रहेगा विश्वास जैन सलाहकारों के लिए उनके लिए समर्पित है क्योंकि मेरा मानना है कि उत्तराखंड का विकास करना केवल हमारी नीति ही नहीं है बल्कि हमारा कर्तव्य है और इस कर्तव्य को सर्वोपरि मानते हुए एक पल और क्रिया के बिना लगातार हम प्रदेश की तरक्की के लिए प्रदेश की उन्नति के लिए और श्रेष्ठ उत्तराखंड के निर्माण के लिए लगातार अपने लक्षण को तय कर उसकी सिद्धि का संकल्प जो हमारा विकल्प सहित है वह हम सबको लेना है और इस सिद्धि के मार्ग में आने वाली अनेकों चुनौतियां आती है लेकिन उन चुनौतियों को पार करना है और यह चुनौतियां हम सब एक साथ एक दिशा में चलेंगे एक में होकर चलेंगे तो निश्चित मानिए कि कोई भी ताकत हमको इस रास्ते पर आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती है और हमारा उत्तराखंड हिंदुस्तान के श्रेष्ठ राज्यों में शामिल होगा अग्रणी पंक्ति के रसों में राज्यों में शामिल होगा मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश जी विकास यात्रा पर आगे बढ़ रहा है उसे यात्रा में उत्तराखंड भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी का जो एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प है उसे आज के अवसर पर हम सब लोगों को आज यहां से एक संकल्प लेकर एक शपथ लेकर और एक सौगंध लेकर जाना होगा कि हमारे जो अमर शहीदों ने अपने प्राणों को देश की रक्षा के लिए लगाया हम सब की सुरक्षा के लिए लगाया है देश की एकता अखंडता के लिए लगाया है उसको साकार करने में हम सब अपना सर्वोत्तम योगदान देश में देंगे जो भी हम जिस स्थान पर भी रहते हैं जो भी काम जो भी दायित्व जो भी जिम्मेदारी हमारी है उसको हम पूरा करेंगे एक बार पुनः में सभी अमर शहीदों को नमन करते हुए और आप सबका हमारे सेवा के और आईटीबीपी के एसपी के हमारी आई हुई माता बहनों को नौजवानों को हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को वीर सैनिकों के परिजनों को सबको एक बार अपनी ओर से बहुत सबको प्रणाम करते हुए सबको नमन करते हुए और आप सबका धन्यवाद करते हुए मैं अपनी वाणी को विराम करता हूं आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद जय हिंद जय भारत जय उत्तराखंड।
Check Also
केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …