Breaking News

सीएम बघेल नारायणपुर जिले को देंगे 128 करोड़ रूपए की सौगात

-मुख्यमंत्री नव सर्वेक्षित गांव के 500 किसानों को मसाहती खसरा का करेंगे वितरण

-मुख्यमंत्री  बघेल 251 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में होंगे शामिल

-विभिन्न कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन

 

रायपुर (जनसम्पर्क विभाग) । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार 8 अप्रैल को नारायणपुर प्रवास के दौरान नारायणपुर वासियों को 127 करोड़ 83 लाख रूपए के 101 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर जिले को विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित अबूझमाड़ सर्वे, मसाहती सर्वे खसरा वितरण, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम एवं लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में 72 करोड़ 8 लाख 25 हजार रूपए के 46 कार्यों को लोकार्पण करेंगे, वहीं 55 करोड़ 75 लाख रूपए के 55 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल द्वारा कार्यक्रम में नव सर्वेक्षित गांव के 500 किसानों को मसाहती खसरा का वितरण, 251 जोड़ों का सामूहिक कन्या विवाह योजनांर्तगत विवाह, समाज कल्याण विभाग के 36 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र, ट्रायसिकल, बैटरी चलित ट्रायसिकल, दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनातर्गत राशि प्रदाय, रेशम विभाग के हितग्राहियों को 100 नग टसर बुनियादी रीलिंग मशीन, महिला रेशम कृमिपालन समूह को चेक वितरण, कृषि विभाग के हितग्राहियों को उड़द बीज, स्पेयर पंप, स्प्रिंकलर, श्रम विभाग के हितग्राहियों को भागिनी प्रसूति सहायता योजना, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांगजन सहायता योजना एवं 26 हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र का वितरण किया जाएगा। लोकार्पण किये जाने वाले वाले कार्यों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण अंतर्गत झारा डोंगरीपारा से कोडाहुर के लिए 1 करोड़ 85 लाख रूपए, मातला से हल्बापारा तक 1 करोड़ 99 लाख, ओरछा रोड से हाथीबेड़ा के लिए 1 करोड़ 55 लाख, बागझर से गांडापारा के लिए 1 करोड़ 20 हजार, स्कूलपारा से कोहकापारा 3 करोड़ 33 लाख, कोरेंडा से खासपारा तक 1 करोड़ 42 लाख, कोरंडा से लगलघाटीपारा के लिए 1 करोड़ 55 लाख, ओरछा रोड मरकाबेड़ा से थानगुड़ीपारा के लिए 1 करोड़ 26 लाख, बावड़ी से गोंगला के लिए 3 करोड़ 9 लाख, कोण्डागांव रोड से सुंदानंदपारा के लिए 1 करोड़ 32 लाख, बागडोंगरी पारा से घोटुलपारा के लिए 2 करोड़ 43 लाख, नयापारा कुकड़ाझोर से खासपारा के लिए 3 करोड़ 35 लाख, स्कूलपारा से घोटुलपारा कुकड़ाझोर के लिए 51 लाख, छोटेडोंगर से खासपारा बाहकेर 1 करोड़ 40 लाख, बड़गांव से कुम्हारीबेड़ा 1 करोड़ 93 लाख, स्कूलपारा कुकड़ाझोर से पटेलपारा 63 लाख, ब्रेहबेड़ा से मेटाडोंगरी 1 करोड़ 98 लाख, कनेरा पल्ली से घोटुलपारा 64 लाख, ओरछा रोड से तालाभाटा 94 लाख, सुलंेगा से पटेलपारा 90 लाख, तोयनार से डोंगरीपारा के लिए 1 करोड़ 12 लाख, सुलेंगा से तिरकानार 5 करोड़ 50 लाख, ब्रेहबेड़ा से मेटाडोंगरी वृहद पुल 7 करोड़ 67 लाख, बड़ेनहोड स्कूलपारा से उपरपारा 43 लाख, खैराभाट स्कूलपारा से बंधापारा 43 लाख रूपये के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसी प्रकार ग्रामीण यंात्रिकी सेवा के कार्यों में शासकीय उद्यानिकी रोपणी केरलापाल में तकनीकी प्रशिक्षण सेंटर निर्माण कार्य 34 लाख, शासकीय उद्यानिकी रोपणी ओरछा में तकनीकी प्रशिक्षण सेंटर हेतु 24 लाख, कुंदला में प्री-बर्थ वेटिंग रूम हेतु अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 16 लाख, कन्हारगांव में प्री-बर्थ वेटिंग रूम हेतु अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 16 लाख, दण्डवन में प्री-बर्थ वेटिंग रूम हेतु अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 16 लाख, देवांगन समाज सामाजिक भवन हेतु 20 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौड़ाई के लिए 75 लाख रूपये के विभिन्न कार्य शामिल हैं। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौड़ाई के 75 लाख, क्रेडा विभाग के जल जीवन मिशन अंतर्गत सोलर ड्यूल पंपों की स्थापना कार्य 2 करोड़ 75 लाख, सोलर हाईमास्ट संयंत्रों की स्थापना कार्य 1 करोड़ 7 लाख, जिला नारायणपुर में सर्किट हाउस का निर्माण 5 करोड़ 89 लाख, देवगांव में उच्चत्तर माध्यमिक शाला भवन निर्माण 95 लाख, बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण 95 लाख, नारायणपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रशासनिक एकेडमिक भवन निर्माण 5 करोड़ 55 लाख, लाईवलीहुड कॉलेज के 50 सीटर बालिका छात्रावास अधीक्षिका सह कार्यालय, सह निवास तथा चौकीदार आवासगृह 1 करोड़ 77 लाख, मुण्डाटिकरा परिवर्तित स्थल दण्डवन में हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शाला उन्नयन कार्य 62 लाख, प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास कोहकामेटा में भवन निर्माण 1 करोड़ 52 लाख, प्री मै आदिवासी कन्या छात्रावास एड़का भवन निर्माण 84 लाख, पन्द्रहवें वित्त आयोग अंतर्गत निकास क्षेत्र में सीसी सड़क आरसीसी नाली निर्माण 1 करोड़, वार्ड क्रमांक 14 साकड़ीबेड़ा में सीसी रोड गार्ड वॉल एवं पुलिया निर्माण, 2 करोड़, रावघाट परियोजना भिलाई स्टील प्लांट से रावघाट परियोजना क्षेत्र के प्रभावित 12 गांवों में सोलर लाईट की स्थापना 60 लाख रूपए का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल नारायणपुर जिले में मढोनार से कावानार 3 करोड़ 82 लाख, खोडगांव से चिचाडीपारा 6 करोड़ 22 लाख, धौड़ाई से तारागांव 1 करोड़ 8 लाख, माध्यमिक शाला बखरूपारा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 50 लाख, बखरूपारा हायर सेकेण्डरी स्कूल का जीर्णोंद्धार, अतिरिक्त कक्ष, शौचालय, बॉस्केटबाल कोट, सायकल स्टैंड कार्य 46 लाख, बखरूपारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का जीर्णाद्धार, बाउंड्रीवाल, सायकल स्टैड, 46 लाख, प्राथमिक शाला गारपा हेतु 61 लाख जल जीवन मिशन अंतर्गत सोलर ड्यूल पंपों की स्थापना कार्य हेतु 5 करोड़, आदिवासी कन्या आश्रम धौड़ाई में भवन निर्माण कार्य 1 करोड़ 62 लाख, आदिवाासी कन्या आश्रम कोंगेरा में भवन निर्माण कार्य 1 करोड़ 62 लाख, आदिवासी कन्या आश्रम कोहकामेटा भवन निर्माण कार्य 1 करोड़ 62 लाख, आदिवासी कन्या आश्रम बिजली में भवन निर्माण कार्य 1 करोड़ 62 लाख, जल आवर्धन योजना 6 लाख, अधोसरंचना मद अंतर्गत बीटी रोड निर्माण 1 लाख 38 हजार, 16 नगर आश्रम छात्रावास में शौचालय सह-स्नानागार निर्माण कार्य 1 करोड़ 27 लाख, आजीविका वृद्धि हेतु कृषि एवं वन आधारित फूड प्रोसेंसिंग की स्थापना 1 करोड़ 99 लाख, परम्परागत कलाकृति एवं पर्यटन क्षेत्र में विस्तार 25 लाख, एड़का से गोर्रा मार्ग पर 5 नग आरसीसी पुलिया निर्माण 23 लाख, और 37 नवीन आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कार्य 2 करोड़ 5 लाख रूपए के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 36 सोलर आधारित 24 करोड़ 72 लाख रूपये की नल जल योजना के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।


Check Also

सीएम धामी छतीसगढ में नव निवनिर्वाचित सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में हुये शामिल

देहरादून (सू0वि0)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रायपुर, छतीसगढ में नव निवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ …