रायपुर (जनसंपर्क विभाग)। प्रदेश व्यापी भेंट- मुलाकात कार्यक्रम अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मुंगेली विधानसभा के ग्राम पंचायत जरहागांव पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां ३३ करोड़ १२ लाख ६७ हजार रूपए के १८ विकास और निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसमे ३१ करोड़ ४५ लाख १३ हजार रूपए के १६ शिलान्यास तथा ०१ करोड़ ६७ लाख ५४ हजार रूपए के २ लोकार्पण कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने जिला चिकित्सालय मुंगेली में २३ करोड़ रूपए की लागत से क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लाक निर्माण कार्य, ग्राम दुल्लापुर से जल्ली तक लंबाई ०१.५० किमी. ९२.८९ लाख रूपए की लागत से सड़क मार्ग निर्माण कार्य, ८३.७६ लाख रूपए की लागत से टी ०४ से नेवासपुर ३.७ किलोमीटर लम्बाई सड़क मार्ग निर्माण कार्य, ७६.५८ लाख रूपए की लागत से टी ०६ रोड से जल्ली ३.६ किलोमीटर लम्बाई सड़क मार्ग निर्माण कार्य, ७५.२५ लाख रूपए की लागत से विकासखण्ड पथरिया के कंचनपुर में शासकीय हाईस्कूल भवन का निर्माण कार्य, ७४.२२ लाख रूपए की लागत से टी ०४ से किरना ४.१७ किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण कार्य, ७३.७७ लाख रुपए की लागत से एल ०८६ चिचेसरा से मुुंगेली ३.९ किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण कार्य, ६५.१७ लाख रूपए की लागत से टी ०५ रोड से चैराबुंदेली २.९४ किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण कार्य, ५३.८३ लाख रूपए की लागत से टी ०६ दुल्लापुर से लछनपुर २.३२ किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण कार्य, ५० लाख रूपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जरहागांव में ब्लाक प्रोग्राम हेल्थ यूनिट सह पब्लिक हेल्थ लैब निर्माण कार्य, ३९.५६ लाख रूपए की लागत से ग्राम बरछालाटा से रौनाकापा २.५४ किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण कार्य, ३६.९७ लाख रूपए की लागत से ग्राम कुकूसदा से पंडरियाझाप २.४९ किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण कार्य, ३५.३३ लाख रूपए की लागत से एल ०४८ रेहुंटा से एम. डी. आर. मुंगेली नांदघाट रोड १.८१ किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण कार्य, ३३.६३ लाख रूपए की लागत से जिला चिकित्सालय मुंगेली में इंटिग्रेटेड पब्लिक हेल्थ (हमर लैब) का निर्माण कार्य, २९.१७ लाख रूपए की लागत से ग्राम बरछा से गोइंद्रा २.३७ किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण कार्य और २५ लाख रूपए की लागत से मुंगेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मो. बशीर खान वार्ड का शहरी हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ९७.५४ लाख रूपए की लागत से मुंगेली नहर से कांपा (फंदवानी) पहुंच मार्ग लंबाई एक किलोमीटर और ७० लाख रूपए की लागत से रूसा अंतर्गत शासकीय जे. पी. मिश्र विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली में रिनोवेशन कार्य का लोकार्पण किया।
Check Also
सीएम धामी छतीसगढ में नव निवनिर्वाचित सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में हुये शामिल
देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रायपुर, छतीसगढ में नव निवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ …