चमोली (संवाददाता)। उत्तराखंड के चमोली जिले में भाप कुंड के पास बादल फटने से 5 लोग मलबे में दब गए. एक बच्चा समेत एक ही परिवार के 3 लोग और 2 अन्य साथी मजदूरों के मलबे में दबने की खबर सामने आई है. बता दें कि भापकुंड जोशीमठ नीति मोटर मार्ग पर मलारी से पहले पड़ता है. वहीं तमक नाले में भी पानी बढऩे से 3 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चमोली जिले में जोशीमठ मलारी रोड के पास बादल फटने के बाद बीआरओ के कुछ मजदूरों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को बीआरओ के सम्पर्क में रहते हुए राहत और बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. वहीं पांडुकेश्वर से एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.
Check Also
कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया
ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …