Breaking News

मुनिकीरेती में आज-कल को पूरे भारतवर्ष में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर चल रहा स्वच्छता कार्यक्रम

ऋषिकेश ,दीपक राणा।  अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने बताया कि अयोध्या में होने वाली श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत दिनांक 14 से 22 जनवरी तक को पालिका उत्सव के रूप में मना रही है। इसके तहत निकाय क्षेत्र के मंदिरों व गंगा घाटों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में पालिका की टीम, कैलाश आश्रम समिति के सदस्य, वेस्ट वॉरियर्स की टीम, कार्यदाई संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के सदस्य व स्थानीय लोग कैलाश आश्रम, मुनिकीरेती में एकत्र हुए। यहां वृहद स्तर पर सभी के द्वारा विेशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक ने बताया कि इस दौरान पांच किलोग्राम सूखा कूड़ा व एक कुंटल से अधिक मलबा एकत्र कर अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र खाराश्रोत में भिजवाया गया।
मौके पर जितेंद्र सिंह सजवाण, कैलाश आश्रम के महंत स्वामी भूमानंद, स्वामी कैशलानंद, स्वामी लक्ष्मणानंद, समाजसेवी मनोज मलासी, जेबीबी टेक्नोक्रेट के मैनेजर एसएन शर्मा, अनुज कुमार, सुधीर मिश्रा, शुभम बेलवाल, वेस्ट वॉरियर्स की टीम आदि उपस्थित थे।

Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …