Breaking News

भारत: सरकार ने बंद पड़े सिनेमाघरों में अब बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की अनुमति दी

यूपी में बने और बंद पड़े सिनेमाघरों को अब बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स बनाने की अनुमति मिल गई है। अभी तक उनके टुकड़े करके मार्केट बनाने की अनुमति नहीं दी गई थी।

वर्षों से बंद पड़े सिनेमा हॉल के मालिकों को राज्य सरकार ने बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स बनाने की अनुमति दी है। ऐसे सिनेमा हॉल की जमीन पर मास्टर प्लान में निर्धारित भू उपयोग के अनुसार अब बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स बनाया जा सकेगा। नक्शा पास करने से पहले मनोरंजन कर से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना चाहिए। यह शासनादेश आवास विभाग के विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी ने राज्यकर विभाग की सहमति से जारी किया है।

वास्तव में, राज्य में 800 एकल स्क्रीन सिनेमाघर बंद हो चुके हैं और लगभग 150 भी बंद होने के कगार पर हैं। ज्यादातर सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर शहर के पुराने सघन इलाकों में हैं। सिनेमा हॉल बंद होने के बावजूद जमीन का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। सिनेमा हॉल मालिक और सरकार दोनों को इससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। इन परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने एक सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल की जमीन पर एक बहुमंजिला भवन बनाने की अनुमति दी है।


Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …