Breaking News

आवारा कुत्तों के हमले से चीतल की मौत

महासमुंद (संवाददाता)। लावारिश कुत्तों के हमले से एक चीतल की मौत हो गई । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने चीतल को अपने कब्जे में लेकर उसे घने जंगल में मांसाहारी जानवरों के भोजन के लिए छोड़ दिया । घटना वन परिक्षेत्र बागबाहरा के खोपली पड़ाव धान खरीदी केंद्र के पास की है । बताया जा रहा है कि जंगल में इनका झुंड विचरण कर रहा था, उसी समय लावारिश कुत्तों की नजर पड़ी और उसे दौड़ाया । चीतल की उम्र करीब 8 वर्ष की है । बागबाहरा वन परिक्षेत्र अधिकारी विकास चंद्राकर ने बताया कि सोमवार सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि 7 से 8 लावारिश कुत्ते एक चीतल को घायल कर दिए है । ग्राम खोपली धान खरीदी केंद्र के पास घायल अवस्था में पड़ा हुआ है । पीछे हिस्से को कुत्तों ने काट दिया है, जिससे अधिक खून बह रहा है । सूचना पर टीम वहां पहुंची तो देखा की चीतल की मौत हो गई थी । अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई । बताया जा रहा है कि जंगल में विचरण करते समय कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया था । वह भागते हुए धान खरीदी केंद्र की ओर आ पहुंचा । कुत्तों के काटने से वहीं घायल होकर गिर गया था । बता दें कि कुत्तों के हमले की वजह से यह जिले में चीतल की मौत का यह दूसरी घटना है । सप्ताहभर पहले पिथौरा क्षेत्र में भी कुत्तों ने चीतल के झुंड पर हमला कर दिया था, जिससे एक चीतल जान बचाने तालाब में कूद दिया था । पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई थी ।
००००००००


Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply