Deepti Negi (Senior Reporter)
देहरादून: बुधवार को देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का 57वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं व युवा नेताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे हज़ारों की संख्या में युवाओं ने रक्त दान किया। आज बुधवार का दिन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के लिए खास रहा। प्रदेश युवा भाजपा कार्यकर्ताओं
ने उनका जन्मदिन न सिर्फ कई विधायक गणों के साथ मनाया बल्कि उनके जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में घोषित करके उन्हें खास उपहार दिया। प्रदेश के कई उभरते हुए युवा कार्यकर्ताओं ने पवेलियन ग्राउंड में रक्तदान शिविर का महायोजन किया जिसमें तकरीबन 1500 लोगो ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया जिसमें कई कॉलेज के छात्र -छात्राएं ने प्रमुखता से भाग लिया। इस
दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्तदान महादान है। 500 यूनिट रक्त करीब 200 लोगों की जान बचा सकता है इसलिए हम सब को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने रक्तदान करने आये सभी लोगों की प्रशंसा की व उनको इस कार्य के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मौजूद राजपुर विधायक खजान दास ने मुख्यमंत्री को जन्मदिवस की बध्वयि देते हुए राज्य में उनकी कार्य में सक्रियता को बेहतर
बताते हुए राज्य को बेहतरी को ले जाने की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के संचालय रहे रंजीत सिंह भंडारी व युवा नेता अदित्य चौहान ने सभी लोगो से रक्तदान में हिस्सा लेने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में युवा गायकों ने गढ़वाली,हिंदी गानों में अपनी प्रस्तुति दी जिसमें सभी युवा जमकर थिरके। कार्यक्रम के संचालक युवा कार्यकर्ताओ अमित रावत (अप्पू), आदित्य चौहान, देवेंद्र जोशी,
आशीष रावत, अंशुल चावला, राहुल शर्मा ने रक्त दान देकर आयोजन में अपना योगदान दिया।अंत में मुख्यमंत्री ने सभी रक्तदाताओं से भेंट की। इस दौरान कार्यक्रम में रायपुर विधायक उमेश शर्मा,प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल,शमशेर सिंह पुंडीर,सुनील उनियाल ‘गामा’,उमेश अग्रवाल,दवेंद्र जोशी,आशीष रावत,राहुल शर्मा,आदित्य चौहान आदि शामिल रहे।