Breaking News

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से की मुलाकात

रायपुर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मचे घमासान के बीच राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है। शु्क्रवार को भूपेश बघेल ने दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर मुलाकात की है। रायपुर से भूपेश बघेल राहुल गांधी के तुगलक लेन स्थित आवास पर शाम 4 बजे पहुंचे। इस हफ्ते में राहुल गांधी से भूपेश बघेल की दूसरी मुलाकात हुई है। राहुल गांधी के साथ सीएम की बैठक में छत्तीसगढ़ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के इंचार्ज पी एल पुनिया भी मौजूद थे। इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से भी अलग से मुलाकात की थी। बघेल और देव ने इससे पहले एआईसीसी के महासचिव केसी वेमुगोपाल से बुधवार को भी मुलाकात की थी। भूपेश बघेल ढाई-ढाई साल के सीएम के फॉर्मूले को नकार रहे हैं तो वहीं और टीएस सिंहदेव दिल्ली में रहकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं। टीएस सहदेव को इस फॉर्मूले के तहत सीएम बनने की आस है। राज्य में कुर्सी को लेकर खींचतान के बीच वहां के कई विधायक और कुछ मंत्री दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। बघेल के कई समर्थक मंत्री और विधायक पी एल पुनिया से मुलाकात कर चुके हैं। इनका तर्क है कि राज्य सरकार यहां बेहतरीन काम कर रही है और ऐसे में भूपेश बघेल को सीएम बने रहना चाहिए।

Check Also

सीएम धामी छतीसगढ में नव निवनिर्वाचित सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में हुये शामिल

देहरादून (सू0वि0)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रायपुर, छतीसगढ में नव निवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ …

Leave a Reply