Breaking News

मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा तिहार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खूब जमकर किया नृत्य

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री निवास में सोमवार को तीजा-पोरा तिहार कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ी संस्कृति के विविध रंग देखने को मिले। छत्तीसगढ़ी होली गीत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी खुद को नाचने से नहीं रोक पाए। कांग्रेस की महिला सांसदों-विधायकों और अन्य नेताओं के साथ वे भी थिरक उठे। तीजा-पोरा की शुरुआत महादेव और नंदी की पूजा से हुई। मंच पर अतिथियों का भाषण खत्म होते ही पूरे मंडप का माहौल उत्सव में बदल गया। गाना बजा “रैपुर वाले भांटो दिलदार हावे गा, हमर बहिनी ले जादा ओला प्यार हावे गा,’ और मंच से लेकर मंडप के अलग-अलग हिस्सों में जुटी महिलाएं नाच उठीं। महिला विधायकों-सांसदों के आग्रह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस नृत्य का हिस्सा बन गए। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक, राधिका खेरा और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक के साथ मुख्यमंत्री भी देर तक थिरकते रहे। एक के बाद एक बजते छत्तीसगढ़ी गीतों के साथ नृत्य का सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। इस दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आदि के साथ नृत्य किया। उनके साथ सेल्फी लेने की भी महिलाओं में होड़ देखी गई।

Check Also

सीएम धामी छतीसगढ में नव निवनिर्वाचित सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में हुये शामिल

देहरादून (सू0वि0)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रायपुर, छतीसगढ में नव निवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ …

Leave a Reply