Breaking News
Today Chhattisgarh News

Chhattisgarh में नक्सलवादी हमला: बीजापुर में नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक नक्सलवादी की हत्या हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजापुर के बंदेपारा के जंगलों में सेना और नक्सलियों के बीच संघर्ष हुआ है। इस लड़ाई में एक नक्सली मार डाला गया है। जिसे एके-47 राइफल मिली है। मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान जारी है, आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया।

बीजापुर पुलिस को मंगलवार की सुबह एक नक्सली ढेर और एके 47 रायफल बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। मद्देड़ थाना क्षेत्र के कोरंजेड के जंगल और बंदेपारा में नक्सलियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। जिसमें एक नक्सली की हत्या की गई है। वहाँ से एके 47 रायफल मिली है। खबर लिखे जाने तक खोज अभियान जारी था।

नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी प्राप्त हुई

पुलिस ने बताया कि बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में कोरंजेड व बंदेपारा के जंगल में मद्देड़ एरिया कमेटी प्रभारी डीवीसीएम नागेश, सचिव एसीएम बुच्चन्ना, एसीएम विश्वनाथ सहित 15 से 20 सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

खोज अभियान जारी

मंगलवार की सुबह बंदेपारा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच झड़प हुई। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक एके 47 रायफल और एक नक्सली का शव बरामद किया। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। बंदेपारा के जंगल और कोरंजेड में नक्सली ने कैम्प लगाया था, पुलिस ने बताया। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर सर्चिंग जारी है।


Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …