Breaking News

कैम्प: खगोल विज्ञान पर आधारित कार्यशाला का डॉल्फिन महाविद्यालय में आयोजन

देहरादून। डॉल्फिन पीजी इंस्टीट्यूट के भौतिक विभाग के “पुनर्वसु” एस्ट्रोनॉमी क्लब के तत्वाधान में आज से छ दिवसीय एस्ट्रोनॉमी समर स्कूल 2022 का विधिवत शुभारंभ हो गया। बता दें कि खगोल विज्ञान पर आधारित यह कार्यशाला राज्य के लिए डॉल्फिन महाविद्यालय की एक अनूठी पहल है। जिसमे विशेषज्ञ शिरकत कर खगोल इतिहास पर छात्रों को टिप्स देंगे। इसमे बताया जाएगा कि खगोल क्षेत्र में करियर को कैसे संवारा जा सकता है।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अथिति जी एस रौतेला, उत्तराखंड सरकार के साइंस सिटी के एडवाइजर, डा शैलजा पंत, प्राचार्या डॉल्फिन कालेज, डा श्रुति शर्मा, संयोजक IQAC, एवम डॉ आशीष रतूड़ी, संयोजक एस्ट्रोनॉमी समर स्कूल ने शिरकत कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का गणेश किया। डॉ शैलजा पंत, प्राचार्या डॉल्फिन कालेज,ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अथितियों एवम सभी प्रतिभागियों को संबोधित कर सभी का इस छ दिवसीय कार्यशाला में स्वागत किया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अथिति रौतेला ने अपने संबोधन में राज्य में एस्ट्रोनॉमी जैसे विषयों पर इस तरह की विशेष कार्यशाला का आयोजन करने के लिए डॉलफिन महाविद्यालय की इस अनूठी पहल को सभी विज्ञान एवम खगोल विज्ञान के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोगो के लिए एक विशेष अवसर बताया। उन्होंने युवा प्रतिभागियों से आग्रह किया कि इस विशेष अवसर का वे सभी भरपूर लाभ प्राप्त करें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अथितियोंं एवम प्रतिभागियों का डा आशीष रतूड़ी ने अपने संबोधन से आभार व्यक्त किया। इस उद्घाटन सत्र में डॉ अभिलाषा, डॉ श्रुति शर्मा, डॉ विश्वास , एम पी बडोला, एस्ट्रोनॉमी के प्रचारक एवम महाविद्यालय के अन्य अध्यापकगण एवम छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भौतिकी विभाग के छात्र शांतुनु,आशिमा गौड़ ने किया। इस कार्यशाला में राज्य के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालय एवम महाविद्यालय एवम विश्विद्यालय के कुल 30 छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। भौतिक विभाग प्रमुख डॉ आशीष रतूड़ी ने बताया कि कार्यशाला का समापन 12 जून को किया जाएगा। आज के मुख्य इंस्ट्रक्टर शांतुनू आसिमा गौड़ ने प्रतिभागियों को सोलर सिस्टम स्केलिंग एवम सिलेस्टियल कॉर्डिनेट्स के बारे में अवगत कराया। जबकि प्रतिभागियो से सोलर सिस्टम का एक प्रारूप बनवाया गया सभी प्रतिभागियो ने आज के इस सत्र में बड़ी रुचि पूर्वक प्रतिभाग किया।


Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …