Breaking News
mukesh

मैग्नेटिक महाराष्ट्र इंवेस्टर समिट में मुकेश अंबानी ने अपने सबसे बड़े प्लान का किया ऐलान

mukesh

नई दिल्ली । रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने महाराष्ट्र में देश का पहला इंटीग्रेटेड डिजिटल एरिया बनाने का ऐलान किया है. मैग्नेटिक महाराष्ट्र इंवेस्टर समिट में मुकेश अंबानी ने अपने सबसे बड़े प्लान का ऐलान किया. उन्होंने कहा डिजिटल इंडस्टियल एरिया पर रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले 10 वर्षों में 60,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. मुकेश अंबानी के मुताबिक, कंपनी के इस प्लान में विदेशी टेक कंपनियां भी अपना निवेश करने का मन बना चुकी हैं. कंपनी के ऐलान से पहले ही 20 से ज्यादा आईटी कंपनियों ने इस प्लान में निवेश करने की बात कही है.
कौन सी कंपनियां करेंगी निवेश-मुकेश अंबानी के मुताबिक, 20 से ज्यादा ग्लोबल आईटी फर्म ने इंटीग्रेटेड डिजिटल एरिया योजना से जुडऩे का मन बना लिया है. इनमें सीमेंस, एचपी, डेल, सिस्को, नोकिया जैसी टेक कंपनियां शामिल हैं. मुकेश अंबानी ने कहा भारत में चौथी औद्योगिक क्रांति का समय है. चीन ने मैन्युफैक्चरिंग क्षमता के दम पर ही इतना कुछ हासिल किया. अब भारत का वक्त है और हमारे पास चीन से कहीं ज्यादा हासिल कर सकता है.
डिजिटल इंडिया का सपना होगा साकार-मुकेश अंबानी के मुताबिक, उनका यह प्लानिंग डिजिटल इंडिया और न्यू महाराष्ट्र के सपने को साकार करेगी. इसके अलावा नई योजना से रिलायंस जियो को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने में मदद मिलेगी. अंबानी के मुताबिक, भारत के पास नेतृत्व करने की क्षमता है. भारत भी आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स, ब्लॉकचेन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, नेक्स्ट जेनरेशन वर्चुअल एंड ऑगमेंटेड रियलिटी, लाइफ साइंस की दौड़ में पीछे नहीं रह सकता.
हाल ही में जियो पर किया था निवेश-रिलायंस ने हाल ही में जियो नेटवर्क पर करीब 14 खरब रुपए निवेश करने का ऐलान किया था. उसके तुरन्त बाद इस ऐलान से रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. रिलायंस जियो ने देश में सबसे तेज नेटवर्क स्थापित करने का दावा किया. यही वजह थी कि जियो की लॉ़न्चिंग से पहले ही भारत डाटा खपत के मामले में नंबर वन देश बना. जियो से पहले डाटा खपत के मामले में भारत का स्थान 155वां था.


Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply