लखनऊ । यूपी में हुई हिंसा का हिसाब बुलडोजर कर रहा है। प्रयागराज में आज कई घंटों की मशक्कत के बाद बुलडोजरों ने मुख्य आरोपी जावेद का घर जमींदोज कर दिया। दोपहर 1 बजे गर्मी की तपिश रिकॉर्ड तोड़ने को आमादा थीए उधरए दो.दो बुलडोजर प्रयागराज में हिंसा को भड़काने के मुख्य आरोपी जावेद के घर को तोड़ने के लिए पहुंचेण् प्रशासन की इस कार्रवाई में किसी तरह की दिक्कत ना होए इसके लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। बिना देर किए दोनों बुलडोजरों ने अपना काम शुरू कर दिया। सबसे पहले जावेद के घर का मेन गेट बुलडोजर के निशाने पर था। इस दौरान ये भी ध्यान रखा गया कि आसपास के घरों को कोई नुकसान ना पहुंचे। बता दे की प्रदेश में शुक्रवार को प्रयागराज, हाथरसए मुरादाबाद, फिरोजाबाद और अंबेडकरनगर में बवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके बाद से अब तक 304 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रयागराज से 91ए हाथरस से 51ए सहारनपुर से 71ए मुरादाबाद से 34ए फिरोजाबाद से 15ए अलीगढ़ से छहए अम्बेडकरनगर से 34 और जालौन से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ पथरावए माहौल बिगाड़ने तथा लोगों को भड़काने में लिप्त होने का आरोप है। बवाल करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार चल रही है।
Check Also
ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद
–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …