Breaking News

ऋषिकेश : आगामी G20 सम्मेलन को देखते हुए अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर

ऋषिकेश  (दीपक राणा)।  आगामी जी20 सम्मेलन और चारधाम यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला, राजस्व और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से ढालवाला बाईपास मार्ग में पसरे अतिक्रमण को हटाया, इस दौरान तीन दर्जन से अधिक अतिक्रमण हटाए गए एवं अतिक्रमण सामग्री को भी जब्त किया गया। बुधवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला, राजस्व विभागअ और पुलिस प्रशासन की एक संयुक्त टीम जेसीबी और टैक्टर के संग चंद्रभागा नदी के समीप ढालवाला बाईपास मार्ग में एकत्र हुई। यहां से टीम ने बाईपास मार्ग में पसरे दुकानों व रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाना शुरू किया। अचानक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही होता देख अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई, आनन-फानन में वह अपना सामान समेटते हुए नजर आए। इस दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों की टीम के संग नोंक-झोंक भी हुई, मगर टीम के तल्ख तेवरों के आगे अतिक्रमणकारियों की एक न चली। इसके बाद टीम ने तक मुख्य मार्ग पर पसरे अतिक्रमण को हटाया। मौके पर स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, राजस्व विभाग के संग्रह अमीन कृपाल सिंह राणा, रमेश रावत, महावीर रतूड़ी, पुलिस उपनिरीक्षक जगदीश, जितेंद्र सिंह सजवाण, अशोक, विनीत, गौरव, सुभाष, प्रमोद आदि उपस्थित थे।

Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …