ऋषिकेश, दीपक राणा । बद्रीनाथ शिवपुरी मार्ग पर बस और बोलेरो गाड़ी की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई जिसमें बस और गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई गाड़ी में सवार नौ लोगों को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया। जिसमें 2 लोगों की मौत और 7 घायल लोगों का इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 6:00 बजे शिवपुरी के पास ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग जा रही बस संख्या Uk 15PA0236 और केदारनाथ से आ रही बोलेरो गाड़ी UK13TA 0583 सामने से आ रही बस से टकरा गई जिससे दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए गाड़ी में सवार 9 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई मृतकों में पिंकी दास पुत्री शांतिदास निवासी दुर्गापुर थाना सिप्ला कोलकाता उम्र 22 वर्ष हुआ सोमनाथ पाल उम्र 24 की मृत्यु हो गई और बाकी साथ लोगों का इलाज सरकारी हॉस्पिटल में चल रहा है मौके पर उनकी तस्वीर द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे जहां सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें उपनिषद प्रदीप रावत उप निरीक्षक मनोज मुंबई हेड कांस्टेबल मोहित रावत कांस्टेबल रविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Check Also
लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज
ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …