ऋषिकेश (दीपक राणा)। लक्ष्मण झूला पौड़ी गढ़वाल पिछले शनिवार को शिवालिकक कैंप में यशपाल हत्याकांड और जानलेवा हमला करने वाले दो अभियुक्ततो को पुलिस ने आखिर गिरफ्तार कर लिया है पिछले शनिवार को वादी मनोज सिंह निवासी घट्टू घाट थाना पौड़ी गढ़वाल ने थाने में आकर लिखित सूचना दी थी कि उनके कैंप के निकट स्थित एकलव्य कैंप के संचालक अभिषेक अमित और अज्जू द्वारा उनके कैंप शिवालिक में आकर उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी के साथ बेवजह गाली गलौज की गई और इसका विरोध करने पर उनके द्वारा कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले मे रमन सिंह देवेश सिंह मुकेश सिंह और यशपाल नेगी को गंभीर चोटे आई जिन्हें बाद में उपचार के लिए ऋषिकेश अस्पताल भिजवाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा यशपाल सिंह नेगी 22 वर्ष ग्रामसभा माला पौड़ी गढवाल को मृत घोषित कर दिया गया। घटना में नामजद तीनों अभियुक्तों मे अजय उर्फ अज्जू को 15/5/22 को पहले से ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बाकी फरार दोनों अभियुक्तों अमित एवं अभिषेक को 19 मई 2022 को पुलिस की टीम में एमएस नगर मोहाली पंजाब से गिरफ्तार कर थाना लक्ष्मण झूला पौड़ी ले कर पहुंची जिनको आज 20 मई न्यायालय के समक्ष में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।। बताते चलें 17 मई को हत्यारों को पकड़ने के लिए प्रधान संगठन नेताओं व स्थानीय लोगों द्वारा जबरदस्त तरीके से लक्ष्मण झूला थाने का घेराव भी किया गया था। इन दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वालो में निरीक्षक मोहम्मद अकरम व वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील रावत उप निरीक्षक संदीप कुमार कनिष्ठ नायक पुलिस दिनेश बिष्ट पुलिस रोहित कुमार अमरजीत अमित ने अहम भूमिका निभाई। गिरफ्तार अभियुक्तों में अभिषेक चौहान पुत्र ओमप्रकाश निवासी चंद्रपुरी कॉलोनी अंबाला कैंट हरियाणा हाल निवासी एकलव्य एडवेंचर कैंप पौड़ी गढ़वाल और नवदीप सिंह अमित पुत्र सतपाल निवासी नंबर 5 हाउसिंग कंपलेक्स 3 बालाजी लोहाघाट रोड जिला अहमदनगर मोहाली पंजाब को पकड़ा गया है।
Check Also
लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज
ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …