देहरादून । उत्तराखंड में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगने वाला है। पहली बार ऐसा होगा जब एक साथ बॉलीवुड की तीन बड़ी बजट की फिल्मों की शूटिंग यहां होगी। तीन माह के अंदर उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में शूटिंग शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड के नई टिहरी में इनदिनों ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ चल रही है। जबकि जौनसार समेत कुछ इलाकों में ‘राइफलमैन जसवंत सिंह रावत’ की शूटिंग हुई। वहीं अप्रैल में देहरादून में ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2ज् की भी शूटिंग शुरू होने वाली है। टिहरी में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म की ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग हो रही है। जिसके लिए बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा लगने वाला है। फिल्म के शैड्यूल के लिए शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, देव्यांदु शर्मा, यमी गौतम, अनुष्का रंजन, नीता मॉइंद्रा, अतुल श्रीवास्तव, फरीदा जलाल, सुप्रिया पेलगौकर, सुधीर पांडे, रती शंकर त्रिपाठी देहरादून पहुंचेगे। टिहरी में एक माह तक शूटिंग चलेगी। वहीं देहरादून में फिल्माई गई स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म के सीच्ल की शूटिंग भी जल्द होने वाली है। इस फिल्म में अभिनेता टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में होंगे। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे फिल्म में हैं। फिल्म की शूटिंग दून के साथ ही मसूरी में विभिन्न लोकेशन में होगी। इस फिल्म में दून के मयंक तिवारी बतौर लाइन प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी ने बताया कि फिल्म में जूनियर कलाकार भी दून से ही उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए ऑडिशन भी शुरू हो गए हैं। फिल्म की शूटिंग अप्रैल से शुरू होगी और करीब 40 दिन तक अलग-अलग लोकेशन पर इसे फिल्माया जाएगा। इस दौरान टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे समेत दूसरे स्टार दून में ही रुकेंगे। मालूम हो कि स्टूडेंट ऑफ द इयर की शूटिंग भी देहरादून और मसूरी में ही हुई थी। उस समय भी मयंक तिवारी और उनकी टीम ने शूटिंग के लिए व्यवस्थाओं में अहम भूमिका निभाई थी।
Check Also
केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …