Breaking News
67788900

पालघर निर्मम हत्याकांड ने संविधान की धर्मनिरपेक्षता को कटघरे में खींचा

67788900

कोरोना पर हो प्रहार पर कनवर्जन के खिलाफ बिल हो तैयार

सुना है बाटला-कांड पर सोनिया जी रोईं थीं दिन-रात
उनके फफक-फफक कर रोने की कांग्रेसियों ने कही थी बात
पालघर में दो साधुओं की पीट-पीटकर हत्या हुई
साथ में उनका सारथी भी मारा गया बेचारा बिन-बात
दयालु सोनिया जी के आँसुओं की कहाँ गई बाटला वाली बरसात
लोभ-लालच में फँसाकर गरीब हिन्दुओं को ईसाई बनाने की बात
पालघर क्षेत्र में चलाई जा रही है दिन-रात
अठारह सौ साल पहले केरल से हुई थी यह घिनौनी शुरुआत
फिर तमिलनाडु में तेजी से बढ़ी थी ईसाईकरण की यह वारदात
पाँच सौ साल पहले तमिलनाडु में परवान चढ़ी थी यह देश विरोधी सौगात
सीरियन क्रिश्चियन और थॉमस क्रिश्चियन ने जमाई जड़ें बात-बेबात
आज केरल बन चुका है ईसाइयों का सिरमौर
नागालैंड, मिजोरम, मेघालय, मनिपुर, कर्नाटक और तमिलनाडु
ईसाइयों के बन चुके हैं बड़े-बड़े ठौर
इस दौड़ में महाराष्ट्र नहीं है किसी से पीछे सुन लो और
पूरे देश में चल रहा है बहला-फुसलाकर लालच देकर ईसाईकरण का दौर
आदिवासी प्रदेशों में यह अभियान चला रहे हैं एनजीओ घनघोर
विदेशों से धन की ताकत काम कर रही है पुरजोर
कुछ लालची भारतीय लगे हैं इस काम में बिना मचाए शोर
कुछ पार्टियां इस मामले में हैं चोर
इन दो खतरनाक बैसाखियों पर टिका है राज्य सरकार का जोर
अब महाराष्ट्र में ईसाईकरण ओर इस्लामकरण की हुई है नई भोर
जहाँ-जहाँ कमलधारी नहीं वहाँ-वहाँ होता रहेगा यह पुरजोर
हिन्दू धर्म में कर्मकांडों का बोझा है घनघोर
इस बात का फायदा उठाते रहे हैं सदा ये दो कनवर्जन के चोर
भारत सरकार देश बचाना है तो कनवर्जन के खिलाफ बनाओ ताकतवर कानून
जरूरत पड़े तो संविधान संशोधन लाकर कनवर्जन की दुर्भावना का कर दो खून
अन्यथा निरपराध साधुओं-सन्यासियों का होता रहेगा खून
देशप्रेम में रंग रहे पत्रकारों पर आने वाले समय में भी होते रहेंगे हमले
कनवर्जन के खिलाफ ताकतवर कानून ही सच्ची धर्मनिरपेक्षता होगी
अन्यथा धर्मनिरपेक्षता की आड़ में देश की आत्मा की हत्या होती रहेगी
हिन्दू को खरीदने का धंधा किसी जिहाद से कम खतरनाक नहीं
भारत को जिन्दा रखने के लिए भारत को ये दोनों कुकर्म स्वीकार्य नहीं।
धन्यवाद।                          सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला, देहरादून


Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply