Breaking News
bjp house 1

सुशासन दिवस व समर्पण दिवस के रूप में मनाया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का जन्मदिन

bjp house 1

Deepti Negi (Senior Reporter)

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज लार्ड वेंकटेश में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर आजीवन सहयोग निधि का प्रथम संस्करण शुरू किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा निर्माण में आर्थिक सहयोग हेतु चेकों द्वारा धनराशि दी। आज सुबह सुभाष रोड स्थित लार्ड वेंकटेश में भाजपा प्रदेश कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के 93वें जन्मदिवस को सुशासन दिवस व समर्पण दिवस के रूप में मनाया। महानगर बूथ पर्यन्त कार्यसमिति एवं आजीवन सहयोग निधि संग्रह महाअभियान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आजीवन सहयोग निधि की नींव रखी गयी जिसके तहत प्रदेश भर से आये हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आने वाले सालों में पार्टी को मजबूत स्तम्भ प्रदान करने के लिए अपनी ओर से विभिन धनराशि चेकों द्वारा दान दी।

bjp house 2

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर अटल बिहारी को नमन कर मंचस्थल से उन्हें जन्मदिन की सुभकामनायें दी और उनको बेहतरीन नेता और प्रधानमंत्री बताया। उन्होंने इस दिवस पर महामनना मदन मोहन मालवीय, उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को भी याद करते हुए स्वतंत्रता में इनके योगदान को याद किया।इस दौरान आजीवन सहयोग आयोग निधि के अध्यक्ष बलराज पासी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा है कि आने वाले 2020 तक पूरे उत्तराखंड प्रदेश से पच्चीस करोड़ व देहरादून से पांच करोड़ की धनराशि प्रदेश कोष में जमा हो। उन्होंने आगे कहा कि आज का दिन सुशासन दिवस एवं समर्पण दिवस के रूप में इसलिए मनाया जा रहा है क्योंकि समर्पण और सुशासन एक दूसरे के पूरक है। जहाँ समर्पण होता है वही सुशासन होता है। बलराज पासी ने मुख्यमंत्री के शासन को सुशासन बताया क्योंकि मुख्यमंत्री ने बिना सरकारी ध्यान व्यय कर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की स्थापना की जो अपने आप में उपलब्धि है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी सहयोग कोष में अपनी ओर से 1 लाख धनराशि दान दी। इस दौरान कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट,हरिद्वार विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल, मेयर व धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, प्रदेध महासचिव सुनील ‘गामा’, राजपुर विधायक खजान दास, टेहरी सांसद राजलक्ष्मी शाह, आदित्य चौहान आदि शामिल रहे।

bjp house 3


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply