Breaking News

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के सतेराखाल गांव, अगस्त्यमुनि के ग्राम पंचायत जगोठ और ऊखीमठ के पाली थापंज गांव गुप्तकाशी के दुरुस्त गांवों में जाकर किया प्रचार।

केदारनाथ में डबल इंजन सरकार के अभूतपूर्व विकास कार्य और भाजपा प्रत्याशी की साफ सुथरी छवि और मृदुभाषिता से बीजेपी को मिलेगा लाभ – गणेश जोशी।

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मंत्री बोले – जो विधायक रहते अपनी विधायक निधि खर्च नहीं कर पाया हो वह दो साल में क्या काम करेंग।

रुद्रप्रयाग( नेशनल वार्ता ब्यूरो) । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव प्रचार के निमित सतेराखाल ग्राम पंचायत और अगस्त्यमुनि के ग्राम पंचायत जगोठ और ऊखीमठ के पाली थापंज गांव, गुप्तकाशी में जन संपर्क कर कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह और मातृ शक्ति से भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में मतदान की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान अपने सम्बोधन में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ से एक विशेष लगाव है। उन्होंने कहा यही कारण है कि प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विगत कुछ वर्षों में केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या नित नए कीर्तिमान स्थापित कर स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा हमारी डबल इंजन सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित उनको लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि महिलाओं का वोट हमेशा से ही भाजपा को मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ की जनता प्रधानमंत्री के केदारघाटी में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फैसले जो हाल ही में 10 करोड़ रुपए जो आपदा प्रभावितों को दिए हैं और भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल की साफ सुथरी छवि और मृदुभाषिता उसका लाभ बीजेपी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस उप चुनाव को हम एक तरफा जीत रहे हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की मंशा साफ है और विकास की गंगा सिर्फ अगर कहीं बहती है, तो सिर्फ भाजपा सरकार में ही सम्भव है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी से पहले मतदान और फिर जलपान का भी आह्वान किया। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो विधायक रहते अपनी विधायक निधि खर्च नहीं कर पाया हो वह दो साल में क्या करेंगे। यह सवाल उनसे लोग उनसे पूछ रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि केदारनाथ की जनता डबल इंजन सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर मुहर लगाकर भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। उन्होंने केदारवासियों से आगामी 20 नवम्बर को लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक संख्या में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का भी आव्हान किया।
इस अवसर पर मंडल संयोजक गंभीर सिंह, ग्राम प्रधान पाली प्रेमलता, उमा देवी, क्षेत्र पंचायत बृजेश पन्त, वंदना देवी, पिंकी देवी, सचेंद्र नेगी, महिपाल नेगी, विनोद प्रसाद पूर्व प्रधान पुष्पा सेमवाल, अशोक सिंह सजवाण सहित सैकड़ों की संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रहे।


Check Also

द पॉली किड्स देहरादून ने अपना वार्षिक समारोह 2024 मनाया

-नेशनल वार्ता ब्यूरो   देहरादून।  द पॉली किड्स मोहकमपुर जोगीवाला, और बंजारावाला ने अपना वार्षिक …