Breaking News
board exam

जूते-मोजे पहने तो नहीं दे पाएंगे मैट्रिक एग्जाम

बिहार में भी दिखेगी नकल पर सख्ती

board exam

पटना । यूपी में जहां नकलविहीन परीक्षा के लिए कई सख्त कदम उठाए गए वहीं नकल के लिए बदनाम पड़ोसी राज्य बिहार में इस साल सख्ती देखने को मिलेगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने 21 फरवरी से शुरू होने वाली माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए जूते-मोजे पहनकर आना प्रतिबंधित कर दिया है। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जूते और मोजे नहीं पहनने का निर्देश बिहार में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में दिया जाता रहा है, जिसे इस वर्ष से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में लागू करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि माध्यमिक परीक्षा 2018 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन जूते और मोजे की जगह चप्पल पहनकर आना होगा। आनंद ने कहा, अगर कोई परीक्षार्थी जूते-मोजे पहनकर आएगा तो उससे परीक्षाहॉल के बाहर ही जूते-मोजे उतरवा लिए जाएंगे। परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी को सिर्फ एडमिट कॉर्ड और पेन व पेंसिल ही ले जाने की अनुमति होगी। प्रवेश द्वार पर ही सभी परीक्षार्थियों की गहन जांच की जाएगी। आनंद ने कहा कि बीएसईबी द्वारा इस सम्बन्ध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक, परीक्षार्थी, अभिभावकों के लिए निर्देश जारी किया जा रहा है। गौरतलब है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2018 का आयोजन राज्य के 1426 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आगामी 21 से 28 फरवरी के बीच होगा। इस परीक्षा में लगभग 17.70 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने बीएसईबी के इस निर्णय को जायज ठहराते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा निर्णय है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के आयोजन में नियमों को पालन किया जा रहा है। 17 लाख से अधिक परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं, ऐसे में सभी के जूते और मोजे खोलकर जांच करना कठिन होगा। वर्मा ने कहा कि इसे गलत नहीं माना जाना चाहिए क्योंकि ऐसी पद्धति कई अन्य जगहों पर पूर्व से प्रचलन में है। वहीं दूसरी ओर बिहार विधान परिषद में कांग्रेस सदस्य अशोक चौधरी ने आज कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान अगर समिति का ऐसा निर्णय होता तो निश्चित तौर पर इसका विरोध किया जाता।


Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply