देहरादून (संवाददाता) । बिग बाज़ार, फ्यूचर ग्रुप की अग्रणी हाइपरमार्केट श्रृंखला में से एक, 23 से 25 मार्च तक अपने पहले तीन दिवसीय ‘फ्री शॉपिंग वीकेण्ड’ की घोषणा करता है। बिग बाज़ार का फ्री शॉपिंग वीकेण्ड देशभर में फैले इसके 250 से अधिक स्टोर्स पर आयोजित किया जाएगा। इसके तहत ग्राहक मात्र 2000 रूपए की खरीदी कर यह पूरी राशि 1000 के क्लॉथ वाउचर्स $ रूपये 500 तक के घरेलू एवं किचन आइटम वाउचर्स $ रूपये 500 तक के मुफ्त किराने के सामान के रूप में वापस प्राप्त करेंगे। अन्य ऑफर के तहत सभी नए फ्यूचर पे ई-वॉलेट उपयोगकर्ता रूप्ये 500 का कैशबैक मिलेगा और यह केवल रूपये 2000 या इससे अधिक की खरीदी के लिए ही वैध है। फ्री शॉपिंग वीकेण्ड स्टेपल, भोजन, मसाले, चाय, पेय पदार्थ, परिधान, जूते होम केयर उत्पाद, होम फैशन, बर्तन आदि उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला पर सबसे अच्छे सौदे प्रदान करेगा। इस अभियान के बारे में बोलते हुए सदाशिव नायक, सीईओ, बिग बाज़ार कहते हैं, ”एक ब्राण्ड के रूप में हम हमेशा ग्राहकों के लिए ऑफर्स की अनूठी पेशकश करते हैं, जिससे बिग बाज़ार पर शॉपिंग करने का एक रमणीय अनुभव प्राप्त होता है। यह तीन दिवसीय फ्री शॉपिंग वीकेण्ड हमारे ग्राहकों को अधिकतम खरीदी करने और तनाव मुक्त खरीदारी का आनंद लेने का अवसर प्रदान करता है। ग्राहक, हमारे उत्पादों की विस्तृत श्रेणी से एक बार की खर्च की गई राशि से दो बार खरीदी कर सकते हैं। हम अपने ग्राहकों को अपनी तरह के इस अनूठे ऑफर का लाभ उठाने हेतु आमंत्रित करते हैं।” ऐसे ग्र्राहक जो इस फ्री शॉपिंग वीकेण्ड ऑफर को चूकना नहीं चाहते, वे मात्र 100 रूप्ये का एक टिकट खरीदकर इसके लिये एडवांस बुकिंग करवा सकते हैं। अपना टिकट अभी बुक करें , बिग बाजार द्वारा रूपे के साथ साझेदारी की गई है, जिस पर सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के माध्यम से खरीदी करने पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत डिस्काउण्ट प्राप्त होगा।
Check Also
केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …