Breaking News
dog

बच्चों पर हो रहे कुत्तों के हमले बार-बार

-मथुरा से आई एक्सपर्ट टीम हुई फेल
-लगातर हमलों से इलाकाई लोगों मे दहशत व गुस्सा

dog

सीतापुर । जिले के खैराबाद इलाके मे आदमखोर कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कई परिवारों के बच्चे कुत्तों का शिकार बन चुके हैं और कई घायल हैं। जिनका इलाज अस्पतालों मे किया जा रहा हैं। हाल ये है कि बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है और स्कूल आने वाले अध्यापक भी दहशत मे हैं। पिछले कुछ दिनों मे कुत्तों ने मासूमों पर हमला कर उन्हे अकाल ही मौत की नींद सुला दिया है। उधर प्रशासन के अपने हवा-हवाई दावे हैं। प्रशासन के मुताबिक एक दर्जन कुत्तों को मारा जा चुका है, जबकि हमलों का होना जारी है। सवाल ये है कि अगर प्रशासन आदमखोर कुत्तों को मारने का दावा कर रहा है तो फिर बच्चों पर हमला कौन कर रहा है। सच्चाई ये है कि धरातल पर प्रशासन ने ऐसा कुछ भी प्रयास नही किया है, जिससे कि कुत्तों के हमलों मे कोई कमी आई हो। लगभग रोज़ाना किसी न किसी परिवार का बच्चा कुत्तों कर शिकार बन रहा है। अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी आर्थिक सहायता पीडि़त परिवारों को नही दी गई है और न ही घायलों के इलाज का इंतजाम किया गया है। मथुरा से आई एक्सपर्ट टीम को भी आदमखोर कुत्तों ने चक्करघिन्नी बना दिया है। काफी कोशिशों के बाद भी टीम के हाथ ऐसा कुछ भी नही लगा है। जिससे उनके आने का मकसद हल होता दिखाई दे। प्रशासन की लापरवाही से लोगों मे गुस्सा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार के तड़के शहरी सीमा में भी आदमखोर कुत्तों ने चार बच्चों पर हमला कर दिया। जिसमे से दो बच्चों की मौत हो गई और अन्य का इलाज के लिए भर्ती कराया गया। शहर कोतवाली इलाके के ग्राम पीरपुर रामेखलावन का 5 वर्षीय पुत्र विंकल खेत से वापस आ रहा था, इसी दौरान आदमखोर कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। रामखेलावन ने बताया कि पूरा परिवार खेत पर गेहूं काट रहा था विंकल चाय देने वही आया था जहां से वापस जाते समय गांव के बाहर कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। दूसरी और बुढऩपुर गुजरा निवासी वीरेंद्र उम्र 10 वर्ष पुत्र राजेंद्र खेत आम बीनने गया था, जहां कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। दोनों बच्चों को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान वीरेंद्र ने अपना दम तोड़ दिया। दूसरे बच्चे विंकल को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं खैराबाद इलाके के महसिनपुरवा निवासी सुशील की गीता छ: वर्षीय घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। गांववालों मदद के लिए दौड़े, लेकिन कुत्तों ने गीता को नोचकर मार डाला। इसके अलावा स्कूल जा रही चैबेपुर निवासी 12 वर्षीय किशोरी भी कुत्तों का शिकार हो गई। जिसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

Check Also

यूपी में डिजिटल अटेंडेंस पर आज से सख्ती शुरू, तीन दिन हाजिरी न दर्ज कराने पर रुकेगा वेतन

-नेशनल वार्ता ब्यूरो लखनऊ (संवाददाता) । उत्तर प्रदेश में डिजिटल अटेंडेंस पर गुरुवार से सख्ती …

Leave a Reply