Breaking News
बदरीनाथ

Badrinath-Kedarnath: अब तक 51 हजार से अधिक वीआईपी ने दर्शन कर चुके हैं, सीएम धामी ने पहली पर्ची कटवाई है

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से अब तक 15,612 विशिष्ट व अतिविशिष्ट और उनके संदर्भों से आए महानुभावों ने दर्शनों का लाभ उठाया है। इससे बीकेटीसी को 46,83,600 रुपये का लाभ हुआ।

इसी तरह, 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से अब तक 36,084 हजार लोग विशिष्ट और अति विशिष्ट महानुभावों के दर्शनों के लिए पहुंचे, जिससे 1,08,25,200 रुपये की कमाई हुई है। बीकेटीसी वीआईपी श्रद्धालुओं को प्राथमिकता के आधार पर दोनों धामों में निःशुल्क दर्शन और प्रसाद मिलता था। इन श्रद्धालुओं से कुछ भी नहीं लिया गया।

इस वर्ष यात्राकाल से पूर्व बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र ने देश के चार बड़े मंदिरों वैष्णोदेवी, तिरुपति बालाजी, सोमनाथ व महाकाल मंदिर में विभिन्न व्यवस्थाओं के अध्ययन के लिए अलग-अलग दल भेजे थे। इनके अध्ययन के बाद ही दर्शनों के लिए शुल्क का प्रस्ताव रखा गया। प्रति व्यक्ति ३०० रुपये निर्धारित किए गए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर बीकेटीसी से पहली 300 रुपये की पर्ची काटी।

 

 


Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …