Breaking News

वाहे गुरु का खालसा वाहे गुरु की फतह की सरजमीं पर अत्याचार

kps gill

निहंग नाम खालिस्तानी काम

कोरोना वीर एएसआई हरजीत सिंह का
निहंगों ने पंजाब के पटियाला में काटा हाथ
नहीं लगता केवल हत्या की कोशिश का कोई मामला यह
यह खालिस्तानी आतंकवाद का है देशद्रोही काम
पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर दोबारा किया निंहगों ने जानलेवा हमला
इसे महज गुंडागर्दी का देकर रंग
मत करो भारतवासियों को दंग
यह खालिस्तानी आतंकवाद का लगता है ढंग
कहीं खालिस्तानी आतंकवाद से तो नहीं जुड़े ये निहंग
इनके दुस्साहस पर देशभक्तों का खौल रहा है अंग-अंग
न केवल इन्होंने कमजोर की कोरोना के खिलाफ जंग
इन्होंने तो राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को बना दिया अपंग
इनके पास पाए गए गैर-कानूनी हथियार
साथ में 29 लाख की भारतीय मुद्रा बेशुमार
यकीनन जुड़े हैं खालिस्तानी आतंक से इनके तार
वर्ना फर्ज निभा रही पुलिस पर नहीं करते ये घातक वार
पड़ोसी जेहादिस्तान के हो सकते हैं ये यार
इनकी गहरी छानबीन का है भारत तलबगार
पंजाब में खालिस्तानी आतंक के जीवित हैं अभी कई सूत्रधार
इन सूत्रधारों के आका बैठे हैं सीमा पार
ये भारत के खिलाफ अपनी हरकतों से बाज आने को नहीं तैयार
खालिस्तानी आंतक को शांत रहना नहीं है स्वीकार
जेहाद और खालिस्तानी आतंक को पड़नी चाहिए ऐसी भयानक मार
इन्हें याद आ जाए केपीएस गिल जैसा योद्धा अपरम्पार
मच जाए ऐसे दुष्टों में प्रलय और हाहाकार
मानवता के ये दुश्मन कोरोना से युद्ध में दे रहे हैं कोरोना का साथ
काट दिया एक शूरवीर एएसआई का इन्होंने बेरहमी से हाथ
हाथ जुड़ गया, परमवीर हमारा बच गया पर बर्दाश्त नहीं ऐसी वारदात।
धन्यवाद।                          सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला, देहरादून

नेशनल वार्ता न्यूज पोर्टल के नाम से किसी भी तरह का लेन-देन और व्यवहार अगर कोई करे तो कृपया सम्पादक 9557788256 से अवश्य सम्पर्क करें अन्यथा हम जिम्मेदार नहीं होंगे।

Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply