![](https://www.nationalwartanews.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4-300x250.jpeg)
निहंग नाम खालिस्तानी काम
कोरोना वीर एएसआई हरजीत सिंह का
निहंगों ने पंजाब के पटियाला में काटा हाथ
नहीं लगता केवल हत्या की कोशिश का कोई मामला यह
यह खालिस्तानी आतंकवाद का है देशद्रोही काम
पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर दोबारा किया निंहगों ने जानलेवा हमला
इसे महज गुंडागर्दी का देकर रंग
मत करो भारतवासियों को दंग
यह खालिस्तानी आतंकवाद का लगता है ढंग
कहीं खालिस्तानी आतंकवाद से तो नहीं जुड़े ये निहंग
इनके दुस्साहस पर देशभक्तों का खौल रहा है अंग-अंग
न केवल इन्होंने कमजोर की कोरोना के खिलाफ जंग
इन्होंने तो राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को बना दिया अपंग
इनके पास पाए गए गैर-कानूनी हथियार
साथ में 29 लाख की भारतीय मुद्रा बेशुमार
यकीनन जुड़े हैं खालिस्तानी आतंक से इनके तार
वर्ना फर्ज निभा रही पुलिस पर नहीं करते ये घातक वार
पड़ोसी जेहादिस्तान के हो सकते हैं ये यार
इनकी गहरी छानबीन का है भारत तलबगार
पंजाब में खालिस्तानी आतंक के जीवित हैं अभी कई सूत्रधार
इन सूत्रधारों के आका बैठे हैं सीमा पार
ये भारत के खिलाफ अपनी हरकतों से बाज आने को नहीं तैयार
खालिस्तानी आंतक को शांत रहना नहीं है स्वीकार
जेहाद और खालिस्तानी आतंक को पड़नी चाहिए ऐसी भयानक मार
इन्हें याद आ जाए केपीएस गिल जैसा योद्धा अपरम्पार
मच जाए ऐसे दुष्टों में प्रलय और हाहाकार
मानवता के ये दुश्मन कोरोना से युद्ध में दे रहे हैं कोरोना का साथ
काट दिया एक शूरवीर एएसआई का इन्होंने बेरहमी से हाथ
हाथ जुड़ गया, परमवीर हमारा बच गया पर बर्दाश्त नहीं ऐसी वारदात।
धन्यवाद। सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला, देहरादून
नेशनल वार्ता न्यूज पोर्टल के नाम से किसी भी तरह का लेन-देन और व्यवहार अगर कोई करे तो कृपया सम्पादक 9557788256 से अवश्य सम्पर्क करें अन्यथा हम जिम्मेदार नहीं होंगे।