Breaking News

नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने की अपील

नई टिहरी (संवाददाता)। भिलंगना ब्लॉक के घनसाली बाजार में नशामुक्ति शैक्षिक जागरूकता मंच की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। मंच से जुड़े लोगों ने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने की अपील की। शनिवार को नशामुक्ति जागरुकता मंच की ओर से घनसाली बाजार में रैली निकालकर लोगों को नशा उन्मूलन को प्रेरित किया। मंच के लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर कार्यकर्ताओं ने लोगों को शराब के साथ ही अन्य नशीली वस्तुओ से होने वाले सामाजिक,आर्थिक व शारीरिक नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने सरकार की शराब नीति की आलोचना करते हुए देवभूमि में शराब व अन्य नशीली वस्तुओ को पूर्णत: प्रतिबंधित करने की मांग भी की। मंच ने रैली के बाद बैठक कर आगामी 18 अगस्त को स्व. इंद्रमणी बडोनी की पुण्यतिथि पर नशामुक्ति पर कवि सम्मेलन आयोजित करने को लेकर भी चर्चा की। रैली निकालने वालों में दिनेश भजनियाल, आरवी सिंह, केसर सिंह रावत, गोविंद सिंह रावत, साब सिह कुमाई, ओमप्रकाश, बेलीराम कंसवाल, हरीश सेमवाल, मुरारीलाल आदि मौजूद रहे।

Check Also

सीएम धामी ने किया ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग 

देहरादून(सू0वि0 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी …

Leave a Reply