हरिद्वार (संवाददाता)। शहर व्यापार मण्डल अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी ने व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। हरकी पैड़ी के समीप एक होटल में आयोजित व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए आदेश मारवाड़ी ने कहा कि व्यापारी दुकानों का सामान सड़कों पर न फैलाएं। अतिक्रमण अभियान प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है। व्यापारियों को इस अभियान में अपना सहयोग करना चाहिए। विवाद उत्पन्न न हो इसको लेकर व्यापारी स्वयं ही दुकानों का सामान सड़कों से हटा लें। जिससे किसी भी प्रकार का मतभेद उत्पन्न हो। उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि जिन स्थानों पर अतिक्रमण अभियान चलाया जाए। उन व्यापारियों को अतिक्रमण हटाए जाने की सूचना पहले दी जाए। जिससे व्यापारी स्वयं ही सड़कों पर फैले अपने सामान को सुरक्षित स्थानों पर रख लें। जिससे व्यापारियों को नुकसान न हो। शहर महामंत्री सुमित अरोड़ा ने कहा कि वैसे तो हरिद्वार का व्यापारी हमेशा ही प्रशासन को अपना सहयोग देता चला आ रहा है। गंगा तटों पर व्यापारियों द्वारा स्वयं ही अपनी दुकानोंं के सामानों को रखना बंद कर दिया गया है। लेकिन प्रशासन को भी व्यापारियों का सहयोग करना होगा। अतिक्रमण के दौरान किसी भी प्रकार का सामान का नुकसान नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी व्यापारियों को अतिक्रमण अभियान में सहयोग करने की अपील की। कमल खड़का ने कहा कि प्रशासन को अवैध अतिक्रमण को ही हटाना चाहिए। साथ ही हरकी पैड़ी व आसपास की फैली गंदगी पर भी अपना ध्यान आकर्षित करना चाहिए। रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। नगर निगम प्रशासन को सफाई अभियान भी नियमित रूप से चलाना चाहिए। बैठक में मयंक मूर्ति भट्ट, धीरज अरोड़ा, हेमंत गर्ग, शकुन पाराशर, रामकिशोर अग्रवाल, विशाल मूर्ति भट्ट, सौरभ अरोड़ा, राजेंद्र वधावन, नितीश मल्होत्रा, पंकज सिंघल, विशाल, नरेश बेदी, अमजद खान, विमल सक्सेना, मन्नू दीक्षित, राजेश अरोड़ा, अमित कुमार, मानवीर चैहान, दरम्यान सिंह रावत, राय सिंह, महेंद्र बर्तवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।
Check Also
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी शौक संवेदना प्रकट की
-नेशनल वार्ता ब्यूरो देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने 05 दिवसीय केदारनाथ उप चुनाव …