Breaking News
Anshul jublee

उत्तराखंड के अंशुल जुबली ने जीती मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप

Anshul jublee

देहरादून (संवाददाता) । जुलाई माह में बंगलुरू में आयोजित चैंपियनशिप में वालटर वेट 70-77 किलोग्राम कैटेगरी में जीत स्वर्ण कप देहरादून निवासी अंशुल जुबली ने हाल ही में आयोजित मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में चार स्तरीय फाइट में अपने विरोधियों को 12-0 के अंक के साथ इस साल का स्वर्ण पदक जीता। अंशुल की पहली फाइट वालटर वेट 70-77 किलोग्राम कैटेगरी में दिल्ली के मार्शल फाइटर राजीव को नाक आउट करके पहले चर्टर फाइनल में विजयी रहे। दूसरे चर्टर फाइनल में कर्नाटक के प्रमोद को हराकर सेमीफइनल में प्रवेश किया। अपनी तीसरी फाइट में पंजाब के फाइटर बलबीर को हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। 15 जुलाई को हुए फाइनल में उन्होंने ईरान से आये मार्शल फाइटर अर्श शाह को 12-0 के अंक से हराकर इस चैंपियनशिप का गोल्ड अपने नाम किया इस से पहले भी अंशुल जुबली राष्ट्रीय स्तर की तीन चैंपियनशिप भी पिछले वर्षो में जीत चुके है।

Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply