ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान की रिलीज एक बार फिर से टल गई है। अब यह फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में ऐश्वर्या के ऑपोजिट राजकुमार राव नजर आएंगे। इन दोनों स्टार्स के अलावा फिल्म में अनिल कपूर भी हैं। मेकर्स ने गुरुवार को इस फिल्म के रिलीज के टल जाने की घोषणा की है। बता दें कि पहले यह फिल्म 15 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने इसे आगे बढ़ाकर 13 जुलाई को रिलीज करने का फैसला किया था। अब एक बार फिर से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है और अब यह 3 अगस्त को पर्दे पर आएगी। अगर ऐश्वर्या की फन्ने खान 15 जून को रिलीज होती तो यह फिल्म सलमान खान की रेस 3 के साथ क्लैश करने वाली थी। फैन्स इस क्लैश का भी दिलचस्पी से इंतजार कर रहे थे। अब 3 अगस्त को यह फिल्म इरफान खान की फिल्म च्कारवांज् से क्लैश करेगी। हाल ही में इरफान खान ने अपनी फिल्म च्कारवांज् का पोस्टर शेयर किया था। फन्ने खान में ऐश्वर्या एक सिंगर के रोल में हैं। बता दें कि लगभग 15 साल बाद ऐश्वर्या और अनिल कपूर साथ में पर्दे पर नजर आएंगे। इससे पहले ये दोनों स्टार्स हमारा दिल आपके पास है और ताल में साथ नजर आ चुके हैं।
Check Also
कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया
ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …