Breaking News

शहीद स्थल पर आंदोलनकारियों ने धरना जारी रखा

देहरादून (संवाददाता)। चिन्हीकरण एवं अन्य मांगों के समाधान के लिए आंदोलनकारियों का शहीद स्थल पर धरना बुधवार को भी जारी रहा। और आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वह सरकार की नीतियों से खफा है। उन्होने कहा कि वह शीघ्र ही सरकार के खिलाफ सचिवालय कूच करेगें। आंदोलनकारी शहीद स्थल में अध्यक्ष नंदाबल्लभ पांडेय के नेतृत्व में इकटठा हुए और वहां पर उन्होंने अपनी सात सूत्रीय मांगों के समाधान के लिए जमकर प्रदर्शन किया। और उन्होने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अभी तक सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। सरकार आंदोलनकारियों के हितों के प्रति गंभीर नहीं है जिसके लिए उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। और कहा कि जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष नंदा बल्लभ पांडेय, सरोज रावत, मनोहरी रावत, प्रभा वोरा, कमला थापा, इन्दु आहूजा, सुशीला भटट, विश्म्बरी रावत, पुष्पा रावत, हिमानंद बहुखंडी, मनोरमा कोटनाला, पुष्पा बहुगुणा, रावत, कीर्ति रावत, नीमा हरबोला, वीर सिंह, एम एस रावत, जानकी भंडारी सहित अनेक आंदोलनकारी मौजूद थे।


Check Also

-आरटीआई में पहाड़ी जनपदों और महिलाओं की भागीदारी की जाय सुनिश्चित :  राज्यपाल

-प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 08 लोक सूचना अधिकारियों और प्रथम अपीलीय अधिकारियों को …

Leave a Reply