Breaking News

उज्जैन के बाद अब पीएम हिमाचल में

-नेशनल वार्ता ब्यूरो-

मध्य प्रदेश के नगर उज्जैन में महाकाल लोक को लोगों के लिए समर्पित कर देने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी हिमाचल प्रदेश यानी देवभूमि में पधार रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उपेक्षित पड़े उज्जैन को जीवंत कर दिखाया। जिस स्थल पर केवल एक मंदिर दिखाई देता था और जहाँ पानी की एक छोटी झील जलकुंभियों के मकड़ जाल में ढकी रहती थी वहाँ श्रद्धालु चमत्कार के दर्शन कर रहे हैं। महाकाल की यह नगरी वास्तव में अब महाकाल की नगरी लग रही है। सदा शिव भोलेनाथ से जुड़े हर पहलू को यहाँ साकार कर दिया गया है। पूरा का पूरा शिवपुराण ही धरती पर उतार दिया गया है। धर्माटक इस शिवलोक में आकर भावविभोर हो जा रहे हैं। सब मोदी-मोदी कर रहे हैं। क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी की दिव्य दृष्टि का ही कमाल है कि उज्जैन की नगरी अब पूरे तरीके से महाकाल की नगरी का रूप ले चुकी है। जल कुम्भियों से ढकी झील को स्वच्छ कर दिया गया है। अब यह लहराती झील मनमोहक लग रही है। धर्माटक इस शिवलोक में श्रदाभाव से आ रहे हैं और उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे वे साक्षात शिव दर्शन कर रहे हों। उज्जैन ही नहीं बल्कि पूरे देश के सनातनी इस चमत्कार से गदगद हैं। अभी तो प्रोजेक्ट का केवल एक हिस्सा ही पूरा हुआ है। सोचिए जब यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा तब महाकाल की इस दिव्य नगरी का दर्शन कैसा होगा। मोदी प्रधानमंत्री के रूप में भारत की सनातन संस्कृति को पुनर्जीवित कर रहे हैं। काशी में बाबा भोलेनाथ के विशाल प्रांगण को निर्मित करने के बाद मोदी जी ने उज्जैन नगरी में बाबा भोलेनाथ का पूरा संसार ही रच डाला। आज प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश के नगर ऊना में प्रदेशवासियों को कुछ बड़े उपहार देंगे। हिमाचल प्रदेश में वे चौथी वंदेमातरम रेलगाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। यह वंदेमातरम रेलगाड़ी पिछली तीन रेलगाड़ियों से बेहतर बताई जा रही है। यह हल्की है और बहुत कम समय में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। आज हिमाचल प्रदेश के लोग मोदी के उपहारों से लाभान्वित होने जा रहे हैं। यह रेलगाड़ी हिमाचल प्रदेश से दिल्ली जाएगी। इस रेलगाड़ी के शुरू होने से पर्यटन और धर्माटन को बढ़ावा मिलेगा।


Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …