रुडकी (संवाददाता)। क्षेत्र में खनन का कारोबार करने वाले कुछ लोगों ने एक स्थानीय व्यक्ति को बहला फुसलाकर साझे को राजी कर लिया। झांसे में आये व्यक्ति ने खुद के अलावा अपने दो परिचितों के कुल 35 लाख रुपये कारोबारी को सौंप दिए। इसके बाद कारोबारी उन्हें झांसा देने लगा। पीडि़तों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। ज्वालापुर के एक व्यक्ति ने पिछले दिनों लक्सर के अलावलपुर गांव के पास खनन का पट्टा लिया था। इस दौरान उसकी अलावलपुर निवासी एक युवक से जान पहचान हो गई। आरोप है कि उसने खनन में भारी मुनाफे की बात कहकर इसमें साझी होने की बात कही। युवक ने शुरू में तो उसके प्रस्ताव पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन बाद में खनन कारोबार में पैसा लगाने को राजी हो गए। युवक ने इस बाबत अपने परिचित नगला खिताब और लक्सर निवासी दो युवकों से बातचीत की तो वे भी इस पर सहमत हो गए। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने तीनों को ज्वालापुर के ही एक अन्य खनन कारोबारी से मिलवाया और उसके साथ साझेदारी की बात तय करा दी। बाद में तीनों ने तकरीबन पैंतीस लाख की रकम दूसरे खनन कारोबारी के बैंक खाते में डाल दी। पैसे लेने के सालों बाद भी खनन कारोबारी ने न तो खनन का कोई पट्टा चलाया और नहीं उन्हें रकम का कोई हिसाब दिया। तीनों ने उससे रकम वापसी की मांग की तो उसने साफ इनकार कर दिया गुरुवार को तीनों पीडि़त कोतवाली पहुंचे और खनन कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल अमर चंद शर्मा ने बताया कि आरोपों की छानबीन की जा रही है अगर घटना में सत्यता पाई गई तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …