Breaking News

चित्रकूट हाईवे हादसा: पूरा परिवार रफ्तार से खत्म ..। खून से सराबोर बोलेरो के सामने बेबस दिखे लोग;

मंगलवार सुबह चित्रकूट हाईवे पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस (जनरथ) और बोलेरो में टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो पर सवार सात लोग मारे गए। बोलेरो चालक, उनके पिता, पत्नी, बेटा, बेटी और बहन सब मर गए। एक और व्यक्ति मर गया और छह अन्य घायल हो गए।

बस में सवार नौ अन्य लोग भी चोटिल हो गए। चार घायलों में से दो की हालत नाजुक थी, और चार को प्रयागराज भेजा गया था। वह प्रयागराज में संगम स्नान करने के बाद बोलेरो से चित्रकूट लौट रहे थे, जैसा कि घायल कमासिन बांदा निवासी अरविंद ने बताया। उनकी बोलेरो मंगलवार की सुबह बगरेही मोड़ के पास झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चित्रकूट से अयोध्या की ओर जा रही रोडवेज बस से टकरा गई। इसके बाद वे कुछ भी नहीं जानते थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों वाहन बहुत तेज चल रहे थे। मोड़ पर एक दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के बाद बोलेरो चालक का संतुलन बिगड़ा। यह देखकर सामने से आ रही बस के चालक ने बोलेरो को बचाने की भी कोशिश की, लेकिन बस दाहिनी ओर चली गई। इसी दौरान दोनों में भयानक संघर्ष हुआ। टक्कर इतनी तीव्र थी कि बोलेरो का आधा भाग बस के अगले भाग में घुस गया।

मप्र के पन्ना जिला अजयगढ़ के लइचा गांव निवासी चालक प्रताप पटेल (45), पिता आनंदी पटेल (60), पत्नी अशोका देवी (40), पुत्री आकांक्षा (10), पुत्र सनद पटेल (12), बहन रामबाई (35) और कोर्राही कमासिन बांदा निवासी जगजीत कुशवाहा (50) बोलेरो सवार होकर मर गए। प्रताप पटेल की पुत्री अकांक्षा, बेटा सनद, बहन रामबाई और बांदा निवासी जगजीत सब चित्रकूट में मर गए।

प्रयागराज में आनंदी पटेल और अशोका देवी का निधन हो गया। इसके अलावा अरविंद, सविता, सुनैना, अंश, संतोष और गुलाब, जो बोलेरो पर सवार थे, घायल हो गए। वहीं, सिर्फ सवार नौ यात्री भी घायल हो गए।

घटनास्थल पर डीएम अभिषेक आनंद और एसपी वृंदा शुक्ला ने जेसीबी बुलवाकर बोलेरो और बस के अगले भाग को अलग कराया। बोलेरो पर ११ लोग सवार थे। जेसीबी ने दो लोगों के शवों को बाहर निकाला। हादसे के बाद लगभग एक घंटे तक हाईवे जाम था।

पूरा परिवार रफ्तार से मर गया

प्रताप पटेल, मप्र के पन्ना अजयगढ़ के लइचा निवासी, उनके परिजनों के संगम स्नान के बाद वहीं पर बांदा के जगजीता कुशवाहा से परिचय हुआ। कुशवाहा परिवार भी बोलेरो से बांदा तक चला गया। बाद में जगजीत मर गया और अन्य गंभीर घायल हो गए।

लहराते हुए बोलेरो-परिचालक

घटनास्थल के निकट जनरथ बस चालक अलीम अहमद खान, मर्दन नाका बांदा, मामूली घायल हो गया था। वह सड़क किनारे बैठा था। उसने बताया कि वह सिर्फ सुबह 8 बजे 30 मिनट पर बांदा से अयोध्या चली गई थी। सवा बारह बजे बस बगरेही गांव के पास पहुंची, तो सामने से बोलेरो बस की ओर चला आया। टक्कर से बचने के लिए बस को भी दाहिनी ओर मोड़ने की कोशिश की। इसके बाद भी संघर्ष हुआ। बस में सवार यात्रियों को इस घटना से अधिक चोट नहीं लगी। बस का चालक कृपाशंकर था।

 

 

 


Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …