हरिद्वार (संवाददाता)। गैंडीखाता के नौरंगाबाद गांव में किसानों की 25 बीघा से ज्यादा गन्ने और धान की फसल हाथियों के झुंड ने बर्बाद कर दी है। नौरंगाबाद गांव चारों ओर वन क्षेत्र से घिरा है। इस कारण रात भर चौकीदारी करने के बाद भी किसानों के लिए फसलों को बचाना मुश्किल हो रहा है। किसान जयप्रकाश, संजय सैनी, रामकुमार, विजेंद्र सिंह, विनोद कुमार, हरपाल सिंह, ऋषिपाल आदि का कहना है कि सप्ताह भर से हाथियों के एक झुंड ने लगभग 25 बीघा से ज्यादा गन्ने और धान की फसल बर्बाद कर डाली है। दिन ढलते ही हाथी खेतो में आ धमकते हैं और जमकर उत्पात मचाते हैं। घंटों ढोल नगाड़े पीटकर हाथियों को भगाना पड़ता है, वहीं वन विभाग की ओर से कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा। वन क्षेत्राधिकारी चिडिय़ापुर मुकेश कुमार का कहना है कि कर्मचारियों की एक टीम रात गस्त में रहती है। सीमित संसाधनों में अधिक से अधिक किसानों की सहायता करने का प्रयास किया जाता है। हाथी की सूचना पर टीम मौके पर पहुंचती है।
Check Also
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी शौक संवेदना प्रकट की
-नेशनल वार्ता ब्यूरो देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने 05 दिवसीय केदारनाथ उप चुनाव …