Breaking News
anwn

अविरल फाउन्डेशन टीम ने स्पर्श गंगा अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया

anwn

देहरादून (संवाददाता)। एमडीडीए केदारपुरम स्थित पार्क के चारो तरफ सफाई अभियान चलाया गया। हरिद्वार सांसाद डॉ0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के प्रतिनिधि कार्यालय से शुरू किया गया अभियान एमडीडीए केदारपुरम तक स्वच्छता अभियान सम्पन्न हुआ। देहरादून टीम की ओर से संजच बहुगुणा की अगुवाई टीम स्पर्श गंगा के 55वें चरण में पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने के उद्देश्य से इस मुहिम को आगे बढ़ाया गया। अविरल फाउन्डेशन का लक्ष्य ही धरातल पर कार्य करने वाले स्वयं सेवकों के साथ मिलकर देहरादून ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश को स्वच्छ बनाना और देश प्रदेश में स्वच्छता की अलख जगानी है। इस मुहिम में फाउन्डेशन की तरफ से कैलाष उनियाल, गणेश जुयाल आदि शामिल थे।


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply