अर्जुन सिंह भण्डारी
(क्राइम ब्योरो चीफ -उत्तराखण्ड)
देहरादून । क्लेमेंटाउन पुलिस ने वसंत विहार थाने व एसओजी की मदद से शहर में दो ज्वेलरी शॉप में चोरी को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पुलिस ने चोरी किया हुआ सभी माल बरामद भी कर लिया है। पुलिस ने इस घटना में एक सुनार सहित तीन युवको को गिरफ्तार किया है जो सहारनपुर निवासी है । विगत 02-12-2017 को मोथरोवाला देहरादून निवासी तरूण सोनी ने क्लेमेंटाउन थाना में पिछली रात को नागलबुलंन्दावाला दूधली स्थित उनकी ज्वेलरी शॉप में चोरी की तहरीर दी थी जिसके मुताबिक एक दिसम्बर को शाम छह बजे दुकान बंद करने के बाद जब अगली सुबह वह दुकान पर आये तो उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ था तथा दुकान में रखा चाँदी का सामान गायब था। मामले की तहकीकात के दौरान पुलिस के संज्ञान में इसी प्रकार का ज्वेलरी चोरी का मामला हर्रावाला में होने का पता चला जिसमे गैस कटर प्रयुक्त किया गया था। शहर क्षेत्र में लगातार ज्वैलर्स की दुकानो को गैस कटर से काटने जैसी संगीन वारदात पर ज्वैलर्स व्यापारियो में भय का माहोल पैदा हो गया था। उक्त प्रकार की संगीन घटनाओ की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एव पुलिस अधीक्षक (अपराध) के निर्देशानुसार एव पुलिस अधीक्षक नगर एव सहायक पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी नेहरूकालोनी महोदय के पर्यवेक्षण में थाना क्लेमेन्टाउन, डोईवाला, बसन्तविहार एवं एस0ओ0जी की संयुक्त टीम गठित कर उक्त घटना के जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिये गये। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल आसपास के सीसीटीवी के कैमरो की फुटेज खगाली गयी एवं घटना स्थल के आसपास के मकानो एवं किरायेदारो की गहनता से जांच की गयी एवं घटना स्थल के एंट्री एवं एग्जिट स्थानो के सीसीटीवी भी खगाले गये तथा थाना क्षेत्र मे मुखबिर लगाये गए। जिसके बाद पुलिस द्वारा चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह के दोनो अभियुक्तो एहसान(22) पुत्र आख़िल व सहजाद(24) पुत्र इलियास दोनों निवासी एकता विहार थाना कुतुबशेर सहारनपुर को शाम साढ़े तीन बजे आशारोडी आर0टी0ओ0 चैक पोस्ट के बीच हाइवे से विक्रम लोडर नं0- UA07Q-7911 सहित गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से चोरी किया गया चाँदी की ज्वेलरी,घटना में प्रयुक्त गेस कटर, आक्सीजन सिलेन्डर आदि बरामद हुआ। गिरफ्तार होने पर दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वह लोडर चलने का काम करते है और ज़्यादा पैसा कमाने के चक्कर में उन्होंने ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाने का फैसला किया । जिसके लिए उन्होंने सहारनपुर से गैस कटर व एक अपाचे बाइक खरीदी जो एहसान क नाम है। दिन में वह सुनसान इलाके की ज्वेलरी शॉप पर रेकी करते और शाम को वहां जाके चोरी करते । दोनों ने ही हर्रावाला व दूधली में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। उनके बयान के अनुसार वह चोरी की गयी ज्वेलरी सहारनपुर निवासी सुनार मौहम्मद अहमद (24)पुत्र महबूब अली निवासी- निकट इन्द्राचौक चांद कालोनी थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0 को बेचते थे। जिस पर तुरन्त मौके से पुलिस की एक टीम सहारनपुर के लिए रवाना की गयी जहाँ से खाता खडी थाना मंण्डी से सुनार मौहम्मद अहमद को दुकान से चोरी हुए जेवरात सहित बरामद करते हुए मौके पर गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्लेमेंटाउन थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी, वसंत विहार थानाध्यक्ष संजय सिंह व एसओजी प्रभारी पी. डी. भट्ट के नेतृत्व वाली पुलिस टीम को कम समय में अपराधिक घटना को सुलझाने के लिए बधाई दी व टीम को 2500 रूपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करने की घोषणा की है।