गैरसैंण में राजधानी बनाने के अपने वायदे को जल्द पूरा करेगी सरकार
देहरादून (संवाददाता) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि 6 दिसंबर को पार्टी बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि, समरसता दिवस को भव्य तरीके से हर बूथ पर मनाते हुये दलित परिवार का सम्मान करेगी। जिससे समाज के अन्दर एकता और अखण्डता की भावना रहे और हम अपने इस समाज को मुख्यधारा में जोड़ते हुये अग्रिम पंक्ति में खड़ा कर सकें। इसमें वे स्वयं एक बूथ पर इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेगें। उन्होंने कहा कि गैरसैंण को हमने अपने घोषणा पत्र में ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का जो वायदा किया था हमारी सरकार बहुत जल्द उसे पूरा करने जा रही है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि प्रदेश के तमाम पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष अथवा बूथ स्तर तक के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस कार्यक्रम के तहत अपने-अपने बूथों पर रहेगें। श्री भट्ट ने गैरसैण को लेकर पूछे सवालों के जवाब में कहा कि गैरसंैण को हमने अपने घोषणा पत्र में ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का जो वायदा किया था हमारी सरकार बहुत जल्द उसे पूरा करने जा रही है। जो गैरसैण पर राजनीति कर रहे थे आज शीतकालीन सत्र में वो कहीं भागते हुये दिखाई दे रहें हैं। अगर विपक्ष द्वारा सदन को सही से चलने दिया तो विधानसभा पटल पर मौजूद लोकायुक्त बिल एवं स्थानान्तरण बिल पर चर्चा कर एक्ट बना दिया जायेगा। अगर कांग्रेस पार्टी वाकई भ्रष्टाचार के मुजरिमों को सलाखों के पीछे देखना चाहती है और भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के नारे पर मुख्यमंत्री का सहयोग करना चाहती है तो यह उनके पास यह सुनहरा अवसर है लेकिन हमें ऐसा लगता है कि कांग्रेस की करनी और कथनी में अन्तर है जो जनता के सामने जल्द ही बेनकाब हो जायेगा। भट्ट ने पार्टी द्वारा जारी किये गये नोटिस के बारे में जवाब देते हुये बताया कि नोटिस के जवाब आने शुरू हो गयें हैं, जल्द ही अनुशासन समिति अपना निर्णय सुनाऐगी और भारतीय जनता पार्टी के अन्दर किसी भी प्रकार की कोई अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होनें बताया कि निकाय चुनाव को लेकर भी पार्टी पूरी तरह से तैयार है और हम दो तिहाई से अधिक बहुमत को प्रान्त कर अपनी जीत दर्ज करेगें। राहुल गाँधी की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी के उपर पूछे जाने वाले सवाल पर श्री भट्ट ने कहा कि जिस दिन से श्रीमती सोनिया गाँधी अध्यक्ष थी राहुल जी तभी से अपने आप को अध्यक्ष की तरह से पेश करते रहें है हर चुनाव में चाहे वो हिमाचल, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात या अन्य किसी भी प्रदेश में रहा हो उनकी मर्जी से टिकट वितरण हुये हर राजनीतिक मामले में उनका हस्तक्षेप रहा और बगैर उनकी मर्जी के कांग्रेस में कुछ नहीं हुआ उनकी राजनीतिक क्षमताऐं पूरा देश देख चुका है ये पुरानी गाड़ी पर नया पेन्ट करने जैसा है लेकिन फिर भी हमारी उन्हें शुभकामनाएं है कि वो मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा सकें जिससे लोकतंत्र मजबूत हो। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर कई दिन के प्रवास के बाद पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्टने महामंत्रियों के साथ बैठक की तथा आगामी कार्यसमिति के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाते हुये राजनीतिक प्रस्ताव एवं संगठन से सम्बन्धित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। पत्रकार वार्ता में प्रदेश महामंत्री (संगठन) संजय कुमार, महामंत्री नरेश बसंल, गजराज सिंह बिष्ट, सहमीडिया प्रभारी शादाब शम्स आदि उपस्थित रहे।